मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने गरीबी को बना दिया वरदान स्वयं के साथ दूसरों को भी रोजगार दे रहे है धर्मेन्द्र

पन्ना 24 मार्च 18/प्रदेश की वर्तमान सरकार ने विभिन्न तरह की जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रखी हैं। इन योजनाओं ने नजाने कितने लोगों की तकदीर और तस्वीर बदल दी है। गरीबी का जीवन यापन करने वालों के लिए मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना वरदान साबित हो रही है। इन्ही गरीबों में शामिल जनकपुर ग्राम पंचायत के नारंगीबाग निवासी धर्मेन्द्र प्रजापति है। इन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ मिला है। जिससे इनकी तकदीर और तस्वीर बदल गयी है। अब यह खुद के साथ दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे हैं।

धर्मेन्द्र प्रजापति समाज से वास्ता रखते हैं। परिवार गरीबी में जीवन यापन करते हुए अपना पैतृक व्यवसाय करते थे उनके साथ धर्मेन्द्र भी पैतृक व्यवसाय में लग गए। इससे उनके परिवार का भरण पोषण ठीक से नही चल पा रहा था। धर्मेन्द्र चाहता था कि कही से पूंजी मिल जाए तो इस व्यवसाय को बढाकर परिवार की आय बढाई जाए। एक दिन उन्हें स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली तो उन्होंने जिला अन्त्यावसायी सहकारी समिति कार्यालय में सम्पर्क स्थापित किया। कार्यालय द्वारा उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की पूरी जानकारी दी गयी। फिर उन्होंने योजना के तहत ईंट निर्माण कार्य के लिए 10 लाख रूपये ऋण के लिए आवेदन कर दिया।

अन्त्यावसायी सहकारी समिति के अधिकारियों द्वारा धर्मेन्द्र की परिवारिक पृष्ठभूमि एवं परम्पारिक व्यवसाय की दक्षता और अनुभव से संतुष्ट होकर उसका चयन हितग्राही के रूप में कर लिया। धर्मेन्द्र ऋण आवेदन को बैंक आॅफ महाराष्ट्र शाखा पन्ना को अनुशंसा सहित भेजा गया। बैंक में हितग्राही से संतुष्ट होते हुए 5 लाख रूपये का ऋण स्वीकृत कर लिया। इस ऋण राशि में शासन की योजना अनुसार धर्मेन्द्र को एक लाख 50 हजार रूपये का अनुदान प्राप्त हुआ।

ऋण राशि प्राप्त होने के बाद धर्मेन्द्र ने अपने पैतृक व्यवसाय में ऋण राशि लगाकर बढाया। व्यवसाय को बढाने पर उन्हें कारीगरों एवं अन्य श्रमिकों की जरूरत महसूस होने पर उन्होंने अन्य लोगांे को भी कार्य में लगा लिया। इस प्रकार उनका यह व्यवसाय तेजी से चल पडा। अब उनको प्रति माह इतनी आय हो जाती है जिससे वह आसानी से बैंक की किश्त चुकाने के बाद 15 हजार रूपये बचा लेते हैं। इस राशि से उनके परिवार का भरण पोषण अच्छे होने के उपरांत थोडी बहुत बचत भविष्य के लिए हो जाती है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना से धर्मेन्द्र का आर्थिक, पारिवारिक एवं सामाजिक स्तर सुधर गया है।
समाचार क्रमांक 246-832

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति