पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का विषयवार अस्थाई रूप से होगा चयन आवेदन 26 मार्च तक
पन्ना 24 मार्च 18/आयुक्त भू-अभिलेख एवं बन्दोबस्त मध्यप्रदेश ग्वालियर द्वारा जारी किए गए निर्देशों के पालन में मध्यप्रदेश में चयनित नवीन पटवारियों के प्रशिक्षण हेतु जिला स्तर पर प्रशिक्षण केन्द्रों में प्रशिक्षण दिया जाना है। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि पटवारी प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षकों का विषयवार अस्थायी रूप से जिला स्तर पर चयन किया जाना है। जिसमंे म0प्र0 भू-राजस्व संहिता एवं अन्य अधिनियम व नियम के लिए एक प्रशिक्षक जो सेवानिवृत्त तहसीलदार अथवा उससे उच्च स्तर के अधिकारी हों। भू-अभिलेख एवं उससे संबंधित नियम हेतु 2 प्रशिक्षक जो सेवानिवृत्त पटवारी एवं उससे उच्च स्तर के अधिकारी अथवा सेवानिवृत्त अधीक्षक भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक को प्राथमिकता दी जाएगी। पटवारियों के कर्तव्यों से संबंधित अन्य विभागीय विषय के लिए 2 प्रशिक्षक जो सेवानिवृत्त राजस्व निरीक्षक, पटवारी अथवा इनसे उच्च स्तर के अधिकारी हों। प्रशिक्षक का चयन जिला स्तर पर गठित समिति द्वारा किया जाएगा। इच्छुक आवेदक अपने आवेदन 26 मार्च 2018 तक जमा कर सकते हैं। आवेदन आॅनलाईन बेवसाईट संदकतमबवतकेण्उचण्हवअण्पद के माध्यम से भी किए जा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय कलेक्टर (भू-अभिलेख) पन्ना से सम्पर्क किया जा सकता है।
समाचार क्रमांक 253-839
समाचार क्रमांक 253-839
Comments
Post a Comment