मंत्री सुश्री महदेले ने 45 जरूरतमंदों को दी उपचार सहायता
पन्ना 24 मार्च 18/सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने 45 जरूरतमंदों को उपचार के लिए एक लाख 35 हजार रूपये की सहायता राशि दी गयी है। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया है कि ग्राम नयापुरवा निवासी राजकरण कुशवाहा, गीता बाई, अनीला बाई कुशवाहा, गुड्डी कुशवाहा, जीवनलाल कुशवाहा, इटवाखास की राधा विश्वकर्मा, प्रियंका विश्वकर्मा, भैरह की सुशीला अहिरवार, विद्या पाल, कुसमा पाल, सिद्धपुर निवासी सुन्दरलाल पाल, पान कुमारी पाल, बहिरवारा के श्रीराम पाल, सिद्धपुर के चन्द्रशेखर पाल, सिमरिया के देवी सिंह, कटरा की शीला बाई साहू, मनौर के रामसहाय केवट, अन्नपूर्णा सिंह, खजरीकुडार निवासी छोटीरानी यादव तथा जगात चैकी के दीपलाल कुशवाहा को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
इसी प्रकार सरावगी मोहल्ला निवासी प्रियंक श्रीवास्तव, मनौर निवासी गेंदा बाई, दरयाब सिंह, दीपा सिंह, मीना यादव, बेबी यादव, ग्यासी गोड, भक्ता रानी, भगवान दास, सुनहरा की सुशीला पाल, जगात चैकी के गोपाल सिंह, अरविन्द कुमार, अरविन्द बर्मन, जगात चैकी के रामस्नेही कुशवाहा, इन्द्रपुरी कालोनी के राजेश कुमार खरे, किशोरगंज की पूजा श्रीवास्तव, बीहरपुरवा की रोशनी कोरी, लोढ़ापुरवा के शिवपाल राजपूत, माखनपुर की मालती लोध, रामप्यारी लोध, बुइया लोध, कलसिया लोध, फूला देवी लोध, रश्मि सोनी तथा माया सोनी को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 256-842
इसी प्रकार सरावगी मोहल्ला निवासी प्रियंक श्रीवास्तव, मनौर निवासी गेंदा बाई, दरयाब सिंह, दीपा सिंह, मीना यादव, बेबी यादव, ग्यासी गोड, भक्ता रानी, भगवान दास, सुनहरा की सुशीला पाल, जगात चैकी के गोपाल सिंह, अरविन्द कुमार, अरविन्द बर्मन, जगात चैकी के रामस्नेही कुशवाहा, इन्द्रपुरी कालोनी के राजेश कुमार खरे, किशोरगंज की पूजा श्रीवास्तव, बीहरपुरवा की रोशनी कोरी, लोढ़ापुरवा के शिवपाल राजपूत, माखनपुर की मालती लोध, रामप्यारी लोध, बुइया लोध, कलसिया लोध, फूला देवी लोध, रश्मि सोनी तथा माया सोनी को 3-3 हजार रूपये की उपचार सहायता दी गयी है।
समाचार क्रमांक 256-842
Comments
Post a Comment