रोजगार मेले के माध्यम से चयनित 20 छात्र जाएंगे नीमरणा

पन्ना 24 मार्च 18/सेन्टर मैनेजर पन्ना नारायण सिंह चैहान ने बताया है कि जिला मुख्यालय स्थित प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र द्वारा युवाओं को रोजगार के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण किया जा रहा है। प्रशिक्षण के साथ-साथ रोजगार भी उपलब्ध कराया जा रहा है। रोजगार मेले के माध्यम से चयनित छात्रों को 25 मार्च 2018 को नीमरणा के लिए रवाना किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कौशल केन्द्र से 20 छात्र निडेक कम्पनी में चयनित हुए हैं। सभी चयनित विद्यार्थियों को विभिन्न कम्पनियों में उपस्थित करा दिया जाएगा। प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र द्वारा जिले में बेरोजगार युवाओं को रोजगार से निःशुल्क जोडा जाएगा। उन्होंने बताया कि 25 मार्च को छात्र प्रेमदास, रूकसार, सबनम, सालनी, शीमा, अंकित, विद्या, गौरव, राजेश, मोहित, अनीस, रिचा, शुभम्, राजेन्द्र, सौरंभ इत्यादि रोजगार के लिए निमरणा जा रहे हैं।
समाचार क्रमांक 262-848

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति