मृतक के वैध वारिस को मिली 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता
पन्ना 24 मार्च 18/तहसीलदार देवेन्द्रनगर के प्रतिवेदन अनुसार 22 जनवरी 2018 को प्रातः 8.15 बजे सतना पन्ना रोड गुखौर मोड के पास बमुरहिया ट्रेवल्स की बस क्र. एमपी.-19-0820 एवं ट्रक क्र. एमपी.-16-1886 का एक्सीडेन्ट होने से बस यात्री राजकिशोर पिता नत्थू कुशवाहा उम्र 30 वर्ष निवासी बमुरी तहसील देवेन्द्रनगर की घटना स्थल पर मृत्यु हो गयी थी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना ने कलेक्टर न्यायालय में मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी अनीता कुशवाहा को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत किए जाने हेतु प्रकरण अनुशंसा सहित प्रेषित किया गया।
तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती अनीता कुशवाहा निवासी ग्राम बमुरी तहसील देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है।
समाचार क्रमांक 248-834
तहसीलदार के प्रतिवेदन एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना द्वारा की गयी अनुशंसा के आधार पर कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने मृतक के निकटतम वैध वारिस उसकी पत्नी श्रीमती अनीता कुशवाहा निवासी ग्राम बमुरी तहसील देवेन्द्रनगर जिला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है।
समाचार क्रमांक 248-834
Comments
Post a Comment