खलिहान को विद्युत लाईनांे के नीचे न रखें थे्रसिंग करते समय केबिल खुली न रखें
पन्ना 24 मार्च 18/कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल पन्ना ने जिले के समस्त कृषकों से अनुरोध किया है कि अपने खलिहान को विद्युत की लाईनों के नीचे न रखें। विद्युत लाइनों से खलिहान कम से कम 12 फीट की दूरी से बाहर हो। वर्तमान में तेज हवा व आंधी चलने के कारण विद्युत लाइनों में हलचल होकर चिंगारी पैदा होती है। लाइन के नीचे रखी हुई फसल को नुकसान होने का खतरा बना रहता है।
उन्होंने कृषकों से कहा है कि फसल की थे्रसिंग हेतु वैध विद्युत कनेक्शन लेकर व लाइसेन्सी विद्युत ठेकेदार से अपने कनेक्शन चेक कराने व टेस्ट रिपोर्ट संबंधित वितरण केन्द्र में जमा कराएं। थ्रेसिंग करते समय उपयोग में लाई जाने वाली केबिल खुली न रहे अच्छी तरह से इन्सूलेटेड हो जिससे आपस में टकराने पर चिंगारी व आग लगने की आशंका न रहे एवं विद्युत का उपयोग सुरक्षित हो सके। विद्युत की बचत ही विद्युत का उत्पादन है।
समाचार क्रमांक 258-844
उन्होंने कृषकों से कहा है कि फसल की थे्रसिंग हेतु वैध विद्युत कनेक्शन लेकर व लाइसेन्सी विद्युत ठेकेदार से अपने कनेक्शन चेक कराने व टेस्ट रिपोर्ट संबंधित वितरण केन्द्र में जमा कराएं। थ्रेसिंग करते समय उपयोग में लाई जाने वाली केबिल खुली न रहे अच्छी तरह से इन्सूलेटेड हो जिससे आपस में टकराने पर चिंगारी व आग लगने की आशंका न रहे एवं विद्युत का उपयोग सुरक्षित हो सके। विद्युत की बचत ही विद्युत का उत्पादन है।
समाचार क्रमांक 258-844
Comments
Post a Comment