राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2018 राज्य सेवा से संबंधित आवश्यक जानकारी के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित

पन्ना 16 फरवरी 18/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा आयोजित राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2018 का आयोजन 18 फरवरी को जिले में आवंटित परीक्षा केन्द्रों में प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपरांह 2.15 बजे से 4.15 बजे तक दो सत्रों में आयोजित होना है। राज्य सेवा से संबंधित आवश्यक जानकारी, सम्पर्क के लिए अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट पन्ना को कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07732-253650 तथा मोबाईल नम्बर 9425465777 है। कन्ट्रोल रूम के प्रभारी अधिकारी के.के. सोनी जिला योजना अधिकारी शिक्षा विभाग पन्ना रहेंगे। 

जिला योजना अधिकारी शिक्षा विभाग पन्ना श्री सोनी के सहयोग के लिए कन्ट्रोल रूम में 17 से 18 फरवरी 2018 परीक्षा समाप्ति तक के लिए बालकराम पटवारी संलग्न भू-अभिलेख पन्ना (9806114087), कुलदीप मिश्रा कम्प्यूटर आपरेटर संलग्न कलेक्ट्रेट पन्ना (9893847532) तथा नीरज सोंधिया भृत्य कलेक्ट्रेट पन्ना (8982707807) की ड्यिूटी लगायी गयी है। अधिकारी/ कर्मचारी जिला कन्ट्रोल रूम में उपस्थित रहेंगे एवं जिला कन्ट्रोल रूम में प्राप्त सूचनाएं अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी (9425316717) को अवलोकनार्थ प्रस्तुत करेंगे। 
समाचार क्रमांक 139-419

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति