विधिक सेवा शिविर के संबंध में बैठक आयोजित

पन्ना 16 फरवरी 18/जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री राजेश कुमार कोष्टा के निर्देशन में 25 फरवरी को ग्राम सारंगपुर में न्यू माॅड्यूल विधिक सेवा शिविर आयोजित किया जा रहा है। शिविर की तैयारियों की समीक्षा के लिए श्री कोष्टा की अध्यक्षता में जिला न्यायालय के एडीआर सेंटर में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री, न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री दिनेश सिंह राणा, संयुक्त संचालक पन्ना टाईगर रिजर्व आर.के. मिश्रा, उप संचालक कृषि रविन्द्र मोदी, जिला विधिक सहायता अधिकारी मोहम्मद जीलानी, एसडीओपी पन्ना परमाल मेहरा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 


बैठक में श्री कोष्टा ने बताया कि शिविर में विभिन्न विभागों की कल्याणकारी योजनाओं एवं विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित विधिक सेवा योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी देकर हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाना है। संबंधित अधिकारी विभागवार लाभान्वित किए जाने वाले पात्र हितग्राहियों की संख्या निश्चित कर उन्हें शिविर तक पहुंचाने में पूरी जिम्मेदारी निभाएं। गांव में मुनादी करवाकर प्रचार-प्रसार कराएं जिससे अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभ मिल सके। उन्होंने शिविर में लाईट, जनरेटर, टेन्ट, माईक, मंच निर्माण, साफ-सफाई, अस्थाई शौचालय, पार्किंग, भोजन, स्टाॅल एवं प्रदर्शनी के लिए काउंटर की व्यवस्था की जिम्मेदारी संबंधित अधिकारियों को सौंपी। बैठक में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि विभागवार प्रदर्शनी लगाकर शिविर में आने वाले हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित होने के लिए जागरूक करें। शिविर में राजस्व तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के स्थानीय अमले को भी उपस्थित होने के लिए निर्देशित करें। कोई भी पात्र हितग्राही लाभ से वंचित नही रहना चाहिए। संबंधित विभाग प्रमुख मौके पर आने वाले आवेदनों के लिए भी अलग से काउंटर बनाकर अधिकारी/कर्मचारी को दायित्व सौंपे। शिविर में आयी जनता को किसी भी तरह की असुविधा से बचाने के लिए प्रवेश द्वार पर ही एक पूछताछ काउंटर लगाया जाए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को शिविर में आए लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाईयों का वितरण करने के निर्देश दिए। 


कलेक्टर ने कहा कि शिविर में आए अपात्र आवेदनों पर भी कार्यवाही करते हुए अपात्रता की जानकारी लिखित में देना सुनिश्चित करें। बैठक में श्री राणा ने अधिकारियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि लोगों को उनका अधिकार दिलाना पुण्य का काम है। सभी विभागीय अधिकारी समस्त पात्र हितग्राहियों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित करने में सक्रिय भूमिका निभाएं। बैठक में जिला विधिक सहायता अधिकारी ने बताया कि ग्राम सारंगपुर में आयोजित होने वाले विधिक सेवा शिविर में जनपद पंचायत पन्ना के 45 गांव के हितग्राहियों को प्रथम चरण में चिन्हित किया गया है। हितग्राहियों को शिविर तक लाने ले जाने के लिए 5 बसों की व्यवस्था की गयी है। शिविर की तैयारियों के संबंध में 21 फरवरी को भी बैठक का आयोजन किया गया है। जिसमें सभी संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति अपेक्षित है। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. एल.के. तिवारी, तहसीलदार पन्ना श्रीमती बबीता राठौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत पन्ना सुश्री तपस्या जैन सहित संबंधित विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे। 
समाचार क्रमांक 136-416

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति