रबी उपार्जन के लिए किसान पंजीयन अब 22 फरवरी तक
पन्ना 16 फरवरी 18/शासन द्वारा रबी उपार्जन वर्ष 2018-19 के लिए किसान
पंजीयन की अंतिम तिथि 15 फरवरी निर्धारित की गयी थी। जिसे बढाते हुए यह
तिथि अब 22 फरवरी 2018 कर दी गयी है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला
आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार ने बताया कि किसानों की सुविधा को दृष्टिगत
रखते हुए राज्य शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है। उन्होंने समस्त किसानों
से अनुरोध करते हुए कहा है कि बढी हुई तिथि का लाभ उठाते हुए अधिक से अधिक
किसान भाई पंजीयन कराएं। साथ ही उन्होंने जिले के सभी आपरेटरों को
निर्देशित किया है कि शेष रह गए किसानों का पंजीयन 22 फरवरी तक करना
सुनिश्चित करें एवं पटवारी द्वारा सत्यापित फार्म पोर्टल पर समय अवधि में
आॅनलाईन करें।
समाचार क्रमांक 147-427
Comments
Post a Comment