बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर ने ली बैठक

पन्ना 16 फरवरी 18/वर्ष 2018 की माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षाएं 01 मार्च 2018 से प्रारंभ होने जा रही हैं। जिसकी तैयारियों एवं समुचित व्यवस्था के संबंध में कलेक्टर श्री मनोज खत्री की अध्यक्षता में केन्द्राध्यक्ष एवं संस्था प्राचार्यो की बैठक डाईट सभाकक्ष पन्ना में आयोजित की गयी। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा एवं जिला शिक्षा अधिकारी के.एस. कुशवाहा ने भी बोर्ड परीक्षाओं से संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। 

इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि बैठक में कलेक्टर द्वारा निर्देश दिए गए कि जिले में कोई भी परीक्षार्थी बिना फर्नीचर के परीक्षा में सम्मिलित न हो यह आवश्यक रूप से सुनिश्चित करें। परीक्षा में संलग्न सभी अधिकारी/कर्मचारी समय की पाबंदी का विशेष ध्यान रखें। मंडल द्वारा निर्धारित प्रक्रिया में कलेक्टर प्रतिनिधि की मौजूदगी में ही पुलिस थाने से निर्धारित समय सारणी अनुसार प्रश्न पत्र प्राप्त करें। परीक्षा केन्द्र से 100 मीटर की दूरी पर चूने से चिन्हांकन करें। इस दायरे में मीडिया अथवा अन्य द्वारा अनाधिकृत प्रवेश नही किया जाना चाहिए। परीक्षार्थियों के लिए मंडल द्वारा जारी आवश्यक दिशानिर्देश प्रवेश द्वार पर आवश्यक रूप से चस्पा किए जाएं। परीक्षार्थियों की तलाशी शालीनता से ली जाए। ताकि विद्यार्थी अच्छे माहौल में परीक्षा दे सकें। यह भी कडाई से सुनिश्चित किया जाए कि छात्राओं की तलाशी महिला कर्मचारी द्वारा ही ली जाए। उन्होंने कहा कि बोर्ड द्वारा मोबाईल फोन पूर्णता प्रतिबंधित किया गया है। यह प्रतिबंध न केवल परीक्षार्थियों के लिए है बल्कि परीक्षा में संलग्न सभी कर्मचारी तथा केन्द्राध्यक्ष, सहायक केन्द्राध्यक्ष, पर्यवेक्षक, कलेक्टर प्रतिनिधि, निरीक्षण दल के सभी सदस्य आदि के लिए भी लागू होगा। उन्होंने परीक्षा केन्द्रों में बालक/बालिकाओं के लिए पृथक-पृथक शौचालय एवं पेयजल की व्यवस्था करने एवं परीक्षा कक्ष में प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए। 

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि मंडल द्वारा पन्ना जिले में 5 अति संवेदनशील तथा 3 संवेदनशील परीक्षा केन्द्रों को चिन्हित किया गया है। इनमें मंडल के निर्देशानुसार अतिरिक्त व्यवस्थाएं की जाएंगी। इन केन्द्रों पर कलेक्टर द्वारा प्रेक्षकों की नियुक्ति की गयी है जो पूरे समय आवंटित परीक्षा केन्द्र में उपस्थित रहकर परीक्षा शांतिपूर्वक सम्पन्न कराएंगे। इस संबंध में कलेक्टर ने बैठक में निर्देश दिए हैं कि परीक्षा संचालन में किसी प्रकार की बाधा आने पर यदि निराकरण जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से न हो पा रहा हो तो मेरे मोबाईल नम्बर पर एसएमएस द्वारा सूचित करें। साथ ही यह भी निर्देश दिए है कि परीक्षा केन्द्रों की केन्द्राध्यक्षों का व्हाट्स एप ग्रूप बनाया जाए ताकि परीक्षा संबंधी सूचनाओं का आदान प्रदान किया जा सके। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश मिश्रा द्वारा केन्द्रवार उपलब्ध फर्नीचर की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए गए कि जिन केन्द्रों में परीक्षार्थियों की संख्या के अनुरूप फर्नीचर उपलब्ध नही हैं उनके प्राचार्य परीक्षा के पूर्व समीपस्थ अन्य शासकीय/ अशासकीय विद्यालय जो परीक्षा केन्द्र नही है से सम्पर्क कर फर्नीचर की व्यवस्था करें। बैठक में अनुपस्थित केन्द्राध्यक्षों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने के निर्देश दिए गए। 

बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि परीक्षा केन्द्रों पर ऐसा वातावरण निर्मित करें कि परीक्षार्थी भयमुक्त एवं तनावमुक्त रहकर परीक्षा में सम्मिलित हो सकें। फर्नीचर के परिवहन के लिए व्यय विद्यालय की परीक्षा निधि अथवा उपलब्ध अन्य स्थानीय निधि से किया जा सकता है। परीक्षार्थियों की बार-बार तलाशी लेकर उनका कीमती समय बर्वाद न करें। केन्द्र के प्रवेश द्वार एवं कक्ष में प्रवेश करते समय परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाए। यदि कोई नकल करते हुए पाया जाए तो नकल प्रकरण तैयार करें। बैठक में डाईट के प्राचार्य आर.पी. भटनागर, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र विष्णु त्रिपाठी, योजना अधिकारी के.के. सोनी, एपीसी आर.एम.एस.ए. श्रीमती भारती श्रीवास्तव, समस्त विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी तथा समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक भी उपस्थित रहे।                                
समाचार क्रमांक 141-421

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति