राज्य सेवा परीक्षा-सेवा निवृत्त आईपीएस श्री शर्मा केन्द्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त
पन्ना 16 फरवरी 18/अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी ने बताया कि राज्य सेवा
प्रारंभिक परीक्षा-2018 का आयोजन 18 फरवरी को 2 सत्रों में जिले के 9
परीक्षा केन्द्रों में आयोजित की जा रही है। आयोग द्वारा परीक्षा आयोजन की
वर्तमान व्यवस्था के लिए केन्द्रीय पर्यवेक्षक के रूप में श्री आर.बी.
शर्मा सेवानिवृत्त आईपीएस को सागर संभाग के लिए नियुक्त किया गया है। आयोग
के निर्देशानुसार उन्होंने केन्द्रीय पर्यवेक्षक के ठहरने के लिए स्थानीय
सर्किट हाउस पन्ना में सूट आरक्षित रखने एवं वाहन आदि की व्यवस्था के
निर्देश अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला सत्कार अधिकारी को दिए हैं।
समाचार क्रमांक 144-424
Comments
Post a Comment