राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2018 गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों में पहुंचाने विशेष वाहक दल गठित

पन्ना 16 फरवरी 18/मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इन्दौर द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2018 का आयोजन 18 फरवरी को किया जा रहा है। यह परीक्षा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं अपरांह 2.15 बजे से 4.15 बजे तक दो सत्रों में आवंटित परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न होगी। अपर कलेक्टर श्री अशोक कुमार ओहरी ने बताया है कि कोषालय से गोपनीय सामग्री प्राप्त कर परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचाने एवं परीक्षा समाप्ति पश्चात् वापिस कोषालय में जमा कराने के लिए विशेष वाहक दल का गठन किया गया है। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा केन्द्र सरस्वती उमावि पन्ना, शा. आर.पी. उत्कृष्ट उमावि. इन्द्रपुरी कालोनी पन्ना तथा शा. मनहर कन्या उमावि. पन्ना के लिए ए.बी. साहू कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना को अधिकारी नियुक्त किया गया है। इनके सहयोग के लिए धमेन्द्र कुमार शर्मा सहायक गे्रड-3 कलेक्ट्रेट (खाद्य) पन्ना एवं रमन कुशवाहा भृत्य कार्यरत कलेक्ट्रेट पन्ना को तैनात किया गया है। इसी प्रकार शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (कला संकाय) पन्ना, शा. छत्रसाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय (विज्ञान संकाय) पन्ना तथा लिस्यु आनन्द उमावि. पन्ना के लिए आर.के. सतनामी जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग पन्ना को अधिकारी नियुक्त किया हैं। इनके सहयोग के लिए रामकिशोर पाल सहायक गे्रड-3 कलेक्ट्रेट पन्ना एवं प्रमोद कुमार शर्मा भृत्य कलेक्ट्रेट पन्ना को तैनात किया गया है। महारानी दुर्गा राज्यलक्ष्मी उमावि पन्ना, शा. आरपी. उमावि. क्र.-2 पन्ना (आगरा मोहल्ला) एवं नेशनल पब्लिक स्कूल उमावि. बादशाह सांई मस्जिद के पास पन्ना के लिए सुशील कुमार तोमर अधीक्षक भू-अभिलेख पन्ना को अधिकारी नियुक्त किया हैं। इनके सहयोग के लिए शिवशंकर डे सहायक गे्रड-2 कलेक्ट्रेट पन्ना एवं अरविन्द सिंह खंगार भृत्य भू-अभिलेख कलेक्ट्रेट पन्ना को तैनात किया गया है। गठित विशेष वाहक दल के अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वह आवंटित परीक्षा केन्द्र में शांति व्यवस्था एवं नकल की रोकथाम व्यवस्था सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 140-420

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति