बाउन्ड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए राशि स्वीकृत
पन्ना 16 फरवरी 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश
कुमार मिश्रा द्वारा जिला खनिज प्रतिष्ठान मंडल की बैठक 20 सितंबर 2017 में
लिए गए निर्णय अनुसार सामुदायित स्वास्थ्य केन्द्र पवई में बाउण्ड्रीवाल
निर्माण कार्य की स्वीकृति दी गयी है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य केन्द्र
पवई में बाउण्ड्रीवाल निर्माण कार्य के लिए 5 लाख 32 हजार 425 रूपये की
स्वीकृति दी गयी है। लोक निर्माण विभाग पन्ना को क्रियान्वयन एजेन्सी बनाया
गया है। यह राशि जिला खनिज प्रतिष्ठान मद अन्तर्गत जिला स्तर पर उपलब्ध
राशि से विकलनीय होगी।
समाचार क्रमांक 137-417
Comments
Post a Comment