मार्जिनमनी व ब्याज अनुदान की जानकारी संबंधित बैंक शाखा से स्टेटमेंट लेकर प्राप्त करें

महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना ने बताया कि अनुदान बैंक शाखाओं द्वारा क्षेत्रीय कार्यालय के माध्यम से नोडल ब्रांच को क्लेम भेजकर प्राप्त किया जाना है। हितग्राही सुनिश्चित करें कि उनको मार्जिन मनी अनुदान का लाभ प्राप्त हो गया है व उनके द्वारा बैंक की नियमित किश्त जमा की जा रही है एवं ब्याज अनुदान भी समय-समय पर प्राप्त हो रहा है। अनुदान प्राप्त न होने की दशा में संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक केा तत्काल अवगत करावें। अधिक जानकारी व सहायता के लिए महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र पन्ना से (दूरभाष क्रमांक 07732-252080) कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते हैं।
समाचार क्रमांक 105-2793
Comments
Post a Comment