आपत्तियां/सुझाव 15 दिवस के अंदर करें प्रस्तुत

तहसीलदार पन्ना श्री निकेत चैरसिया ने बताया है कि दोनों हल्कों को राजस्व निरीक्षक मंडल ककरहटी तहसील देवेन्द्रनगर से राजस्व निरीक्षक मंडल पन्ना तहसील पन्ना में सम्मलित कर तहसील पन्ना एवं देवेन्द्रनगर की सीमाओं को परिवर्तित करने का भी प्रस्ताव होगा। उन्होंने कहा है कि परिवर्तन में यदि कोई को आपत्तियाॅ/सुझाव हो हो 15 दिवस के अन्दर कार्यालयीन समय में उपस्थित होकर प्रस्तुत करें। वाद म्याद प्राप्त आपत्तियों/सुझावों पर कोई विचार नही किया जाएगा।
समाचार क्रमांक 98-2786
Comments
Post a Comment