पवई में मुख्यमंत्री कप खेल सम्पन्न बृजपुर के उत्कृष्ट शा. उमावि में मुख्यमंत्री कप 11 सितंबर को

पन्ना 07 सितंबर 18/खेल और युवा कल्याण विभाग जिला पन्ना के तत्वाधान में वर्ष 2018-19 में युवा अभियान अन्तर्गत मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन चार चरणों में किया जा रहा है। विकासखण्ड पवई के उत्कृष्ट शा. उमावि. में मुख्यमंत्री कप का आयोजन दिनांक 06 सितंबर 2018 को किया गया। जिसमें विकासखण्ड अन्तर्गत 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के बालक एवं बालिकाओं ने फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, कुश्ती एवं कराते खेलों में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किए। मुख्यमंत्री कप खेलों का आयोजन मुख्य अतिथि जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री अजय देव बुन्देला एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष श्री प्रमोद पटेल, श्री के.एल. उपाध्याय प्राचार्य शा.उमावि. पवई तथा डाॅ. प्रदीप अस्टेया जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी खेल और युवा कल्याण विभाग पन्ना की उपस्थिति में कराया गया।

    डाॅ. अस्टेया ने बताया कि खेल प्रशिक्षक कु. निधि राय, राहुल गुर्जर, प्रकाश कुमार अहिरवार, श्रीमती गौसिया बेगम सं. समन्वयक ने अपनी उपस्थिति खेल सम्पन्न कराए। साथ ही विकासखण्ड स्तर पर पदस्थ पीटीआई सतानन्द पाठक सहा. अध्यापक, विवेक मिश्रा, अमन खान शिक्षक आदि प्रशिक्षक, अध्यापकगण एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। खेलों में स्थान प्राप्त खिलाडियों को मैडल एवं शील्ड देकर प्रोत्साहित किया गया तथा  खेलों के संबंध में मार्गदर्शन दिया गया।

     डाॅ. अस्टेया ने बताया कि विकासखण्ड से चयनित प्रथम स्थान खिलाडियों को जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्मिलित किया जाएगा। पन्ना विकासखण्ड के अन्तर्गत बृजपुर के उत्कृष्ट शा. उमावि में मुख्यमंत्री कप दिनांक 11 सितंबर 2018 को किया जाना प्रस्तावित है। जिसमें विकासखण्ड अन्तर्गत आने वाले ग्राम/ग्राम पंचायत तथा समस्त स्कूलों के अध्ययनरत खिलाडी बालक/बालिका वर्ग (16 वर्ष आयु के अन्दर) के फुटबाल, एथलेटिक्स, कबड्डी, बाॅलीबाल, कुश्ती एवं कराते खेलों में भाग ले सकते हैं।
समाचार क्रमांक 108-2796

















Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति