केन्द्रीय सैनिक बोर्ड से मिलने वाली आर्थिक सहायता की अंतिम तिथियां

पन्ना 07 सितंबर 18/कमाण्डर मधुकर जोशी जिला सैनिक कल्याण अधिकारी छतरपुर ने समस्त भूतपूर्व सैनिकों को सूचित किया है कि केन्द्रीय सैनिक बोर्ड से मिलने वाली आर्थिक सहायता की अंतिम तिथियाॅं में परिवर्तन किया गया है।

    उन्होंने बताया कि आर्थिक सहायता प्रकारानुसार प्यूनरी (प्रारंभिक) के लिए वित्तीय वर्ष 2018-19 में 01 मार्च 2019, शिक्षा हेतु वित्तीय वर्ष 2017-18 (कक्षा 1 से 9 एवं 11) हेतु 30 सितंबर 2019, वर्ष 2017-18 (कक्षा 10 एवं 12) हेतु 30 अक्टूबर 2018 तथा वित्तीय वर्ष 2017-18 (स्नातक के नीचे) हेतु 30 नवंबर 2018 अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है। भू.पू. सैनिक की मृत्यु पर दाहसंस्कार हेतु मृत्यु की दिनांक से 365 दिन के अन्दर, माता-पिता की मृत्यु पर अनाथ बच्चे (प्रारंभिक) एवं 100 प्रतिशत विकलंग बच्चे हेतु कोई अंतिम तिथि नही है। वेकेशनल ट्रेनिंग कोर्स की समाप्ति पर कोर्स समाप्ति के 180 दिन के अन्दर, एनडीए केडेट (प्रारंभिक) वित्तीय वर्ष 2018-19 में 01 मार्च 2019, मकान की मरम्मत जो 100 प्रतिशत विकलांग सैनिक नही है - संबंधित प्रदेश का आदेश जिसमें प्राकृतिक घटना का उल्लेख हो हेतु संबंधित प्रदेश का आदेश जिसमें प्राकृतिक घटना का उल्लेख हो के 180 दिनों के अन्दर। इसी प्रकार 100 प्रतिशत विकलांग सैनिक-प्राकृतिक घटना होने पर 100 प्रतिशत विकलांग सैनिक वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु बिना किसी प्रमाण पत्र के 01 मार्च 2019 तथा किसी भी रैंक की अनाथ पुत्री - अनाथ पुत्री किसी भी रैंक की वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु बिना किसी प्रमाण पत्र के 01 मार्च 2019 अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है।

    उन्होंने बताया कि चिकित्सा हेतु चिकित्सा से डिस्चार्ज होने की दिनांक से 180 दिन के अन्दर, शादी हेतु शादी होने की दिनांक से 180 दिन के अन्दर, गंभीर रोग हेतु चिकित्सालय से डिस्चार्ज होने की दिनांक से 180 दिन के अन्दर, विकलांग उपकरण के लिए कोई अंतिम तिथि नही है। होम लोन छूट हेतु बैंक से लोन लेने की दिनांक से 180 दिन के अन्दर प्रथम वर्ष के लिए शेष 5 वर्ष तक नवीनीकरण या लोन चुकता होने तक। नवीनीकरण प्यूनरी, नवीनीकरण अनाथ, नवीनीकरण एनडीए केडेट एवं नवीनीकरण 100 प्रतिशत विकलांग बच्चे वित्तीय वर्ष 2017-18 हेतु 01 दिसंबर से 01 मार्च 2019 के मध्य निर्धारित की गयी है।
समाचार क्रमांक 100-2788

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति