जिले में पहली बार सिटी वॉक फेस्टिवल 9 सितम्बर से प्रातः 7 बजे मोहनराज विलास होटल चैराहे से प्रारंभ होगी वाॅक, प्रातः 9 बजे श्री जुगल किशोर जी मंदिर में समाप्त होगी कलेक्टर श्री खत्री ने शहरवासियों से बडी संख्या में पंजीयन कराने और वाॅक में शामिल होने की अपील की है पंजीयन के लिए विजिट करें ूूूण्पदकपंूपजीसवबंसेण्बवउ

पन्ना 07 सितंबर 18/राज्य शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार पर्यटन को बढावा देने के लिए सितंबर माह में विशेष आयोजन किए जा रहे हैं। इसी के तहत मध्यप्रदेश पर्यटन बोर्ड द्वारा सिटी वाॅक फेस्टिवल का आयोजन किया जा रहा है। पन्ना जिले में पहली बार यह सिटी वाॅक फेस्टिवल 9 सितंबर 2018 से प्रारंभ होगा। इस अवसर पर 9 सितंबर को प्रातः 7 बजे मोहनराज विलास होटल चैराहे से सिटी वाॅक प्रारंभ होगी। यह शहर के गांधी चैक होते हुए श्री जुगल किशोर जी मंदिर में समाप्त होगी। आम लोगों में अपने शहर के प्रति जागरूकता, लगाव और गौरव की भावना उत्पन्न करने के मकसद से यह आयोजन किया जा रहा है। ‘हमारा शहर-हमारी धरोहर’, ‘सुन्दर शहर -स्वच्छ शहर’, ‘हमारा शहर - अपना शहर’ जैसे स्लोगन के साथ सिटी वॉक फेस्टिवल में वॉक लीडर, वॉक आइकॉन और प्रतिभागी हिस्सा लेंगे।

    इस सिटी वाॅक में कोई भी स्थानीय व्यक्ति भाग ले सकता है। इसके लिए आॅनलाईन पंजीयन कराना होगा। पंजीयन के लिए ूूूण्पदकपंूपजीसवबंसेण्बवउ बेवसाईट पर विजिट किया जा सकता है। आॅनलाईन पंजीयन में किसी तरह की असुविधा होने पर अपनी जानकारी अथवा दस्तावेज मुख्य नगरपालिका अधिकारी पन्ना के कार्यालय में 8 सितंबर 2018 तक जमा किए जा सकते हैं।

    यह सिटी वाॅक जिले के अन्य स्थानों पर सितम्बर माह के अन्य सप्ताहांत में भी होगी। जिसके लिए 8 सितंबर के बाद भी पंजीयन कराए जा सकते हैं। कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने शहरवासियों से बडी संख्या में पंजीयन कराकर सिटी वाॅक में शामिल होने तथा आयोजन को सफल बनाने की अपील की है।
समाचार क्रमांक 110-2798

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति