दिव्यांगजनों के लिये छात्रवृत्ति योजना
पन्ना 05 सितंबर 2018/ भारत सरकार द्वारा दिव्यांग विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिये कई योजनायें संचालित की जा रही हैं। अब 6 योजनाओं को एक कर समेकित छात्रवृत्ति योजना “दिव्यांगजनों के लिये छात्रवृत्ति योजना” प्रारंभ की गई है। दिव्यांग विद्यार्थी पात्रता के अनुसार इस योजना के तहत छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकते हैं।
दिव्यांगजनों के लिए छात्रवृत्ति योजना में दिव्यांगजन विद्यार्थियों हेतु प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास, नेशनल ओवरसीज छात्रवृत्ति योजना, नेशनल फैलोशिप तथा फ्री कोचिंग योजना को मर्ज किया गया है।
शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ेबीवसंतेीपचण्हवअण्पद पर छात्र-छात्राओं के पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। पात्र दिव्यांग विद्यार्थी पंजीयन कर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसके संबंध में अन्य शर्तें एवं आवश्यक जानकारी कपेंइपसपजलंििंपतेण्हवअ एवं ूूूण्ेवबपंसरनेजपबमण्उचण्हवअण्पद तथा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक 71-2759
दिव्यांगजनों के लिए छात्रवृत्ति योजना में दिव्यांगजन विद्यार्थियों हेतु प्री-मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, पोस्ट मैट्रिक, टॉप क्लास, नेशनल ओवरसीज छात्रवृत्ति योजना, नेशनल फैलोशिप तथा फ्री कोचिंग योजना को मर्ज किया गया है।
शैक्षणिक सत्र 2018-19 के लिये राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल ेबीवसंतेीपचण्हवअण्पद पर छात्र-छात्राओं के पंजीयन प्रारंभ हो गए हैं। पात्र दिव्यांग विद्यार्थी पंजीयन कर छात्रवृत्ति के लिये आवेदन कर सकते हैं। इसके संबंध में अन्य शर्तें एवं आवश्यक जानकारी कपेंइपसपजलंििंपतेण्हवअ एवं ूूूण्ेवबपंसरनेजपबमण्उचण्हवअण्पद तथा राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर उपलब्ध है।
समाचार क्रमांक 71-2759
Comments
Post a Comment