मृतक के वैद्य वारिस को 15 हजार रूपये सहायता राशि स्वीकृत

कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन (मोटर साईकिल एवं जीप की टक्कर) से सोनू की मृत्यु होने पर मृतक के वैद्य वारिस पत्नी श्रीमती शोभा रैकवार निवासी गल्लामंडी के पास टिकुरिया मोहल्ला पन्ना को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए सोनू पिता मुन्नालाल रैकवार की मृत्यु होने पर मृतक के वैद्य वारिस पत्नी श्रीमती शोभा रैकवार पति सोनू रैकवार को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है।
समाचार क्रमांक 64-2752
Comments
Post a Comment