शिकायतों के निराकरण में जिला टाॅप 5 में
पन्ना 05 सितंबर 18/मुख्यमंत्री जी द्वारा गत दिवस समाधान आॅनलाईन कार्यक्रम के दौरान वीडियो कान्फ्रेन्स के माध्यम से जनशिकायतों के निराकरण की जिलेवार समीक्षा की। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों की समीक्षा में शिकायतों के निराकरण में पन्ना जिला चैथे स्थान पर रहा। इसी तरह जिला पंचायतवार सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण एवं समाधान एक दिवस के अन्तर्गत समय सीमा के अन्दर सेवा प्रदाय में जिले ने चैथा स्थान प्राप्त किया है। जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा जिले के सभी अधिकारियों को बधाई दी है।
समाचार क्रमांक 73-2761
समाचार क्रमांक 73-2761
Comments
Post a Comment