छत्रसाल शासकीय महाविद्यालय में मतदाता जागरूकता स्वीप प्लान के अंतर्गत भाषण प्रतियोगिता संपन्न
पन्ना 05 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री के मार्गदर्शन में जिले में आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप गतिविधियां प्रगति पर है। इसी अनुक्रम में आज छत्रसाल शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पन्ना में लोकतंत्र में मतदाताओं की भूमिका विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 प्रतियोगियों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान श्री रोहित तिवारी द्वितीय स्थान श्री कौशलेंद्र खरे एवं तृतीय स्थान श्री प्रदीप कुमार वर्मा का रहा। इस प्रतियोगिता के निर्णायक डॉक्टर श्रीमती उषा मिश्रा एवं डॉक्टर श्रीमती सरोजिनी अग्रवाल थी। कार्यक्रम संयोजक डॉ. एस.एन. त्रिपाठी थे, जबकि कार्यक्रम का संचालन जिला स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर विनय श्रीवास्तव ने किया। मतदाता जागरूकता के संबंध में जिले के अन्य शासकीय महाविद्यालयों में भी भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। महाविद्यालयों में शासकीय महाविद्यालय अजयगढ़, शासकीय महाविद्यालय पवई, तथा डाइट प्रमुख है।
समाचार क्रमांक 77-2765
समाचार क्रमांक 77-2765
Comments
Post a Comment