प्रवीणता कटआॅफ अंक के आधार पर ही अनुसूचित जाति/जनजाति छात्रावासों में प्रवेश

उन्होंने बताया कि सभी 12 संस्थाओं में 50 सीट स्वीकृत है एवं सभी सीट भरी हुई है। जिसमें महाविद्यालयीन कन्या छात्रावास पन्ना में प्रवीणता कटआॅफ अंक 66.60 प्रतिशत, सीनियर कन्या छात्रावास क्र.-1 में 78.94 प्रतिशत, सीनियर कन्या छात्रावास क्र.-2 में 74 प्रतिशत, सीनियर कन्या छात्रावास क्र.-3 में 73 प्रतिशत, सीनियर कन्या छात्रावास क्र.-4 में 68.13 प्रतिशत, जूनियर कन्या छात्रावास क्र.-3 में 60 प्रतिशत, सीनियर बालक छात्रावास क्र.-1 में 83 प्रतिशत, सीनियर बालक छात्रावास क्र.-2 में 84 प्रतिशत तथा जूनियर बालक छात्रावास क्र.-1 में 60 प्रतिशत प्रवीणता कटआॅफ अंक के अनुसार स्वीकृत सीटों के विरूद्ध प्रवेश दिया गया है। इसी तरह महाविद्यालयीन बालक छात्रावास पन्ना, जूनियर कन्या छात्रावास क्र. 1 एवं जूनियर कन्या छात्रावास क्र. 2 में स्वीकृत सीटों के विरूद्ध प्राप्त आवेदनों पर सभी को प्रवेश दिया गया है।
समाचार क्रमांक 76-2764
Comments
Post a Comment