मोटरयान नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर कार्यवाही करने के निर्देश
पन्ना 12 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि मध्यप्रदेश परिवहन विभाग भोपाल द्वारा आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 को दृष्टिगत रखते हुए निर्देश जारी किए गए हैं। वाहनों की बाॅडी में बिना अनुमति के फेर बदल किए जाने पर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए। वाहनों पर अनाधिकृत रूप से हूटर, सायरन, बैनर, पोस्टर लगाने इत्यादि पर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए। बिना अनुमति/बिना परमिट के निजी वाहनों/व्यावसायिक वाहनों को व्यावसायिक उपयोग में लिए जाने पर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए। बिना परमिट के संचालित वाहनों पर कार्यवाही की जाना सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा परिवहन विभाग समस्त कार्यवाही आपसी समन्वय से सुनिश्चित कर की गयी कार्यवाही से साप्ताहिक रूप से परिवहन आयुक्त को प्रतिवेदन भेजा जाना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 159-2847
उन्होंने जिला परिवहन अधिकारी जिला पन्ना को निर्देश दिए हैं कि जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन तथा परिवहन विभाग समस्त कार्यवाही आपसी समन्वय से सुनिश्चित कर की गयी कार्यवाही से साप्ताहिक रूप से परिवहन आयुक्त को प्रतिवेदन भेजा जाना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 159-2847
Comments
Post a Comment