वि.ख. शिक्षा अधिकारी गुनौर के समस्त वित्तीय एवं प्रशासकीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार सौंपा श्री शर्मा को
पन्ना 12 सितंबर 18/अपर संचालक (शिक्षा) एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने बताया है कि विकासखण्ड गुनौर के मुख्यालय में स्थित उत्कृष्ट उमावि में प्राचार्य का पद रिक्त है। श्री संतोष कुमार शर्मा प्राचार्य शा. कन्या उमावि अमानगंज विकासखण्ड गुनौर अन्तर्गत वरिष्ठतम उमावि प्राचार्य हैं। उन्होंने विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गुनौर के समस्त वित्तीय एवं प्रशासकीय कार्य का अतिरिक्त प्रभार श्री संतोष कुमार शर्मा प्राचार्य शा. कन्या उमावि अमानगंज को सौंपा है। यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा।
समाचार क्रमांक 165-2853
समाचार क्रमांक 165-2853
Comments
Post a Comment