स्कूली परीक्षा परिणाम प्रतिशत में वृद्धि के लिये लक्ष्य तय ह¨ंगे आयुक्त ल¨क शिक्षण ने शिक्षाधिकारिय¨ं क¨ जारी किये निर्देश
पन्ना 12 सितंबर 18/संचालनालय भोपाल से प्राप्त जानकारी के अनुसार आयुक्त ल¨क शिक्षण श्रीमती जयश्री कियावत ने प्रदेश के सरकारी स्कूल¨ं में परीक्षा परिणाम¨ं में गुणवत्ता के साथ प्रतिशत में वृद्धि के लिये शिक्षाधिकारिय¨ं अ©र प्राचायर्¨ क¨ 30 सितम्बर 2018 तक लक्ष्य तय करने के निर्देश दिये हैं। यह लक्ष्य प्रदेश के उत्कृष्ट, माॅडल अ©र अन्य विद्यालयों के लिये अलग-अलग निर्धारित करने ह¨ंगे। प्राचायर्¨ से कहा गया है कि वे कक्षाअ¨ं में प्रवेशित छात्र¨ं की पिछली कक्षा अ©र त्रैमासिक परीक्षा परिणाम में प्राप्तांक के आधार पर वर्तमान स्थिति का आंकलन करें। तय किये गये लक्ष्य स्कूल शिक्षा विभाग के विमर्श प¨र्टल पर दर्ज करायें। जिला शिक्षाधिकारी क¨ स्कूल¨ं द्वारा तय किये गये लक्ष्य के अनुरूप माॅनीटरिंग करने के लिये कहा गया है।
आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी पत्र में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं ह¨ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिये कहा गया है। संबंधित शिक्षक की परीक्षा परिणाम में लक्ष्य से 11 से 20 प्रतिशत तक की कमी ह¨ने पर एक वेतन वृद्धि अ©र 21 से 40 प्रतिशत तक की कमी ह¨ने पर द¨ वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से र¨की जायेंगी। जिन स्कूल¨ं में परीक्षा परिणाम में 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट ह¨गी, वहाँ विभागीय जाँच कर संबंधित के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
समाचार क्रमांक 167-2855
आयुक्त कार्यालय द्वारा जारी पत्र में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति नहीं ह¨ने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के लिये कहा गया है। संबंधित शिक्षक की परीक्षा परिणाम में लक्ष्य से 11 से 20 प्रतिशत तक की कमी ह¨ने पर एक वेतन वृद्धि अ©र 21 से 40 प्रतिशत तक की कमी ह¨ने पर द¨ वेतन वृद्धि संचयी प्रभाव से र¨की जायेंगी। जिन स्कूल¨ं में परीक्षा परिणाम में 40 प्रतिशत से अधिक की गिरावट ह¨गी, वहाँ विभागीय जाँच कर संबंधित के खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई की जायेगी।
समाचार क्रमांक 167-2855
Comments
Post a Comment