आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 विधानसभा क्षेत्र 58 पवई अन्तर्गत सेक्टर अधिकारी नियुक्त

उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत सेक्टर मुख्यालय श्यामगिरी में सेक्टर अधिकारी से संबंधित दायित्वों की पूर्ति/मतदान केन्द्रों का निर्वाचन के पूर्व सत्यापन/पहुंच मार्ग की उपलब्धता/प्रमुख क्षेत्र में मतदाताओं को ईव्हीएम का प्रदर्शन/ईपीआईसी कब्हरेज कार्यक्रम के बारे में विशेष सूचना देना/मतदाताओं के हेल्पलाईन नम्बरों और उनके मतदान केन्द्रों की सूचना देना/मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से पीईआर में उनके नाम एवं प्रविष्टियों की जांच करने के लिए सूचना देना/ लोगों में विश्वास उत्पन्न करने के उपाय, संवेदनशील संबंधी मापन, भय और धमकी के प्रति असुरक्षित गांवों, बस्तियों तथा मतदाताओं के संभागों तथा वर्गो का पता लगाना/असुरक्षित समुदाय में उनके टेलीफोन नम्बरों सहित सम्पर्क स्थल आदि से संबंधित कार्यो का निष्पादन हेतु सेक्टर में नियुक्ति की गयी है।
समाचार क्रमांक 154-2842
Comments
Post a Comment