मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जारी किया स्वीप गतिविधिय¨ं का प्रशिक्षण कार्यक्रम

   
पन्ना 12 सितंबर 18/संचालनालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश में आगामी विधान सभा चुनाव-2018 के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने स्वीप गतिविधिय¨ं के उन्मुखीकरण अ©र बेहतर क्रियान्वयन के लिए व्यापक प्रशिक्षण  कार्यक्रम जारी किया है। तदानुसार 14 सितम्बर क¨ प्रदेश के सभी जिला पंचायत पदाधिकारिय¨ं और स्वीप काॅर्डिनेटर का विशेष प्रशिक्षण प्रशासन अकादमी भ¨पाल में आय¨जित किया गया है।

    प्रशासन अकादमी में 15 सितम्बर क¨ 74 राजनैतिक दल¨ं क¨ निर्वाचन की समस्त प्रक्रिया की जानकारी देने के लिये प्रशिक्षण कार्यशाला आय¨जित की गई है। दिव्यांगजन¨ं के सुगम मतदान हेतु 20 सितम्बर क¨ मतदान दल¨ं एवं पुलिस विभाग की प्रशिक्षण कार्यशाला ह¨गी। स¨शल मीडिया काॅर्डिनेटर्स के लिये 25 सितम्बर क¨ उन्मुखीकरण अ©र प्रशिक्षण कार्यशाला आय¨जित की जाएगी। दिव्यांगजन¨ं के सुगम मतदान हेतु एनजीअ¨ के लिये 26 सितम्बर क¨ उन्मुखीकरण एवं कार्यशाला प्रशासन अकादमी में प्रातरू 10 बजे से ह¨गी।
समाचार क्रमांक 168-2856

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति