निर्वाचन कार्य में उपयोग किए जा रहे कम्प्यूटर की साईबर सुरक्षा के निर्देश

पन्ना 12 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा वीडियो कान्फ्रेन्स 11 सितंबर 2018 को निर्वाचन कार्य में उपयोग किए जा रहे कम्प्यूटर की साईबर सुरक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

    उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाले समस्त कम्प्यूटर के डाटा का बैकअप अनिवार्य रूप से प्रतिदिन लिया जाकर सुरक्षित रखा जाए। निर्वाचन कार्य में उपयोग होने वाले कम्प्यूटरों पर पासवर्ड रखा जाए ताकि अनाधिकृत व्यक्ति उसका उपयोग न कर सके। कम्प्यूटर में वायरस में सुरक्षा हेतु एन्टी वायरस प्रोग्राम इन्स्टाल किया जाए। निर्वाचन कार्य करने वाले समस्त अधिकारी/कर्मचारी कोई भी जानकारी अनाधिकृत रूप से किसी भी व्यक्ति/संस्था को किसी भी रूप में प्रकट नही करेंगे। इसका कडाई से पालन करना सुनिश्चित किया जाए।
समाचार क्रमांक 158-2846

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति