नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा नेशनल पब्लिक स्कूल पन्ना में खेलकूद कार्यक्रम आयोजित

पन्ना 20 सितंबर 18/नेहरू युवा केन्द्र पन्ना द्वारा 20 सितंबर 2018 को खेलकूद का आयोजन किया गया। जिसमें 100 मीटर दौड, 200 मीटर दौड, ऊंचीकूद, लम्बीकूद, तबा फैक का आयोजन किया गया। इस खेल प्रतियोगिता में आर.एस. सिंगरौल प्राचार्य, अधीर कुमार खरे,
आर.एन. गर्ग, श्रीधर त्रिपाठी,  रोहित खरे, शमीम सिदिदकी, कुमारी सिद्दिकी खान, शीतल यादव, कुमारी कीर्तिका बोस, कुमारी गजाला परवीन, श्रीमति अनामिका, धीरेन्द्र गुप्ता आदि शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।

    प्राप्त जानकारी के अनुसार बालक वर्ग की 100 मीटर दौड में प्रथम स्थान सेवेन्द्र कुशवाहा, द्वितीय - सौरभ सिंह, तृतीय- भइया राजा, 100 मी0 दौड बालिका वर्ग में प्रथम- स्थान दिव्या बागरी, द्वितीय स्थान चाहना सेन, तृतीय -स्थान स्नेहा साहू, 200 मी0 दौड बालक वर्ग प्रथम स्थान अजय प्रताप सिंह, द्वितीय -स्थान शैलेन्द्र तिवारी तृतीय-अभिषेक बढई, 200 मीटर दौड बालिका वर्ग प्रथम- श्रृष्टि तिवारी, द्वितीय-स्नेहा साहू, तृतीय-रोशनी लोधी। ऊंची कूद बालक वर्ग प्रथम -स्थान अभिषेक बडई, द्वितीय -नीरज बालमिक, तृतीय- भाईया राजा, ऊंची कूद बालिका वर्ग स्नेहा साहू, द्वितीय -टिशा खाटिक, तृतीय- अंजली दीक्षित, तवा फेक बालक वर्ग प्रथम-अजय प्रताप सिंह, द्वितीय- राजा भईया, तृतीय -सौरभ सिंह। तवा फैक बालिका वर्ग प्रथम-स्नेहा साहू, द्वितीय- अंजली दीक्षित, तृतीय- टिशा खटीक, लंबी कूद बालक वर्ग प्रथम- अभिषेक बड़ई द्वितीय -भईया राजा, तृतीय -नीरज बाल्मीक, लंबी कूद बालिका वर्ग प्रथम- स्नेहा साहू, द्वितीय -अंजली दीक्षित, तृतीय- टिशा खटीक आदि विजेता रहे। विजेताओं को पुरूस्कार व प्रमाण पत्र प्रदान किया।
समाचार क्रमांक 268-2956

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति