दिव्यांग मतदाताआंे को सुविधा उपलब्ध कराने डीएमसीएई कमेटी गठित

पन्ना 20 सितंबर 18/भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आगामी विधानसभा चुनाव 2018 को दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगल एवं सुविधापूर्ण मतदान की थीम के अन्तर्गत जिले में दिव्यांग मतदाताओं को मतदान के अवसर पर सुविधा उपलब्ध कराने संबंधित समस्त कार्यवाहियां सम्पादित/माॅनीटनिंग कराने हेतु क्पेजतपबज स्मअमस डंदंहमउमदज ब्वउउपजजमम वित ।बबमेेपइसम म्समबजपवद (डी.एम.सी.ए.ई) कमेटी गठित  की गयी है।

    गठित कमेटी में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जिला पन्ना अध्यक्ष रहेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, रिटर्निंग आॅफिसर 58-पवई/59-गुनौर/60-पन्ना, सहायक रिटर्निंग आॅफिसर 58-पवई/59-गुनौर/60-पन्ना को कमेटी में सदस्य बनाए गए हैं। उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण विभाग पन्ना को सदस्य/सचिव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र, समस्त मुख्य नगरपालिका अधिकारी, सहायक संचालक जनसम्पर्क एवं जिला समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जिला पन्ना को कमेटी में सदस्य का दायित्व सौंपा गया है।
समाचार क्रमांक 263-2951

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति