पहाडीखेडा वासियों का जल संकट हुआ दूर मंत्री सुश्री महदेले ने 231.70 लाख की ग्रामीण जल प्रदाय योजना का किया शिलान्यास क्षेत्रवासियों को मिली और नई सौगातें

पन्ना 20 सितंबर 18/पन्ना जिले का पहाडीखेडा क्षेत्र लम्बे समय से पानी की समस्या से जूझ रहा था। अब उनका यह जल संकट दूर होने जा रहा है। पहाडीखेडा मंडी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में सुश्री कुसुम सिंह महदेले मंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा पहाडीखेडा ग्रामीण जल प्रदाय योजना का भूमिपूजन कर शिलान्यास किया गया। योजना की लागत 2 करोड 31 लाख 70 हजार है। यह वाटर ट्रीटमेंट आधारित प्रदेश की गिनी चुनी योजनाओं में से एक होगी।

    पहाडीखेडा ग्रामीण जल प्रदाय योजना के शिलान्यास कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री सुश्री महदेले ने कहा कि आज पहाडीखेडा वासियों से किया गया वादा मूर्तरूप ले रहा है। पहले भी इस क्षेत्र में पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयास कई बार किए गए लेकिन स्थाई व्यवस्था नही हो पा रही थी। लेकिन नजदीक में ही पानी का स्त्रोत मिलने पर इस दिशा में अगला कदम बढाया गया। केवल पानी मिलना ही पर्याप्त नही था। लोगों को स्वच्छ पेयजल मिल सके इसके लिए जल शोधन यंत्र की व्यवस्था की गयी। योजना का कार्य शीघ्र पूरा होगा और पहाडीखेडा के हर घर में पेयजल पहुंचेगा। जिसके बाद नजदीक के गांव में भी पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को पहाडीखेडा तालाब बांध से शीघ्र नहरें बनाने के निर्देश दिए ताकि पहाडीखेडा और नजदीक के गांव को सिंचाई का लाभ मिल सके।

क्षेत्रवासियों को मिली नई सौगातें

    इस अवसर पर मंत्री सुश्री महदेले ने क्षेत्रवासियों को नई सौगातें देते हुए पहाडीखेडा में हायर सेकेण्डरी स्कूल का भवन बनवाने तथा उच्च शिक्षा के लिए दूरवर्ती शिक्षा केन्द्र खुलवाने की घोषणा की। जिसके लिए ग्रामवासियों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त की गयी।

    ग्रामीण जल प्रदाय योजना के शिलान्यास कार्यक्रम में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी द्वारा योजना निर्माण की पृष्ठभूमि एवं मंत्री सुश्री महदेले द्वारा किए गए प्रयासों की ओर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह योजना अपने तरह की अलग योजना है। प्रदेश की गिनी चुनी वाटर ट्रीटमेंट आधारित योजनाओं में से एक होगी। जल स्त्रोत से पानी लाकर जल शोधन यंत्र से उसका शुद्धिकरण किया जाएगा। फिर उसे 3 किलो मीटर लाकर टंकी में चढाया जाएगा। जिसके बाद लगभग 16 किलो मीटर के क्षेत्र में पानी वितरण किया जाएगा। जिससे पहाडीखेडा के हर घर में पानी की सप्लाई हो सकेगी। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री माधवेन्द्र सिंह ने कहा कि आज का दिन यादगार है। बडी कोशिशों के बाद यहां के लोगों को पेयजल सुलभता से उपलब्ध हो सकेगा। लेकिन हमें इसके महत्व को नही भूलना है। उन्होंने सभी से जल का संरक्षण करने का संकल्प लेने की अपील की। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शोभा सिंह ने कहा कि हम सभी ने अपनी भूमिका निभा दी है। अब योजना की सफलता मंे आपकी भूमिका निभाने का समय है। इस अवसर पर श्री बृजेन्द्र गर्ग अध्यक्ष को.आ.पे. ने पहाडीखेडा के लम्बे समय से चले आ रहे जल संकट और उससे ग्रामवासियों के संघर्ष पर विस्तृत प्रकाश डाला। कार्यक्रम में जनपद पंचायत पन्ना उपाध्यक्ष श्री अरविंद सिंह यादव, श्री आशुतोष महदेले ने भी क्षेत्रवासियों को बधाई दी। इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती कस्तूरी बाई जडिया, सरपंच पहाडीखेडा गुलजारी प्रजापति, पार्थ महदेले, धीरू वाजपेयी, सुरेन्द्र तिवारी, कैलाष जडिया सहित विभिन्न स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी/कर्मचारी तथा बडी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे। मंच का संचालन श्री अयोध्या प्रसाद त्रिपाठी द्वारा किया गया। 
समाचार क्रमांक 258-2946

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति