श्री जुगल किशोर जी मंदिर की दीवार मरम्मत हेतु राशि स्वीकृत

पन्ना 20 सितंबर 18/कार्यालय कलेक्टर (धर्मार्थ) पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार श्री जुगल किशोर जी मंदिर पन्ना समिति के प्रस्ताव अनुसार मंदिर श्री जुगल किशोर जी पन्ना की दीवार मरम्मत हेतु 3 लाख 99 हजार रूपये की स्वीकृति दी गयी है। पुरातत्व विभाग की गाईडलाईन अनुसार चूना गची का प्राक्कलन तैयार किया जाकर कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग पन्ना द्वारा 3 लाख 99 हजार रूपये की तकनीकी स्वीकृति प्रदान की गयी है।

    कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने प्रदत्त तकनीकी स्वीकृति क्र. 185 दिनांक 7 अगस्त 2018 द्वारा रूपये 3.99 लाख के अनुक्रम में जुगल किशोर मंदिर खाते की राशि से श्री जुगल किशोर जी मंदिर पन्ना की दीवार मरम्मत जीर्णोद्धार कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति शर्तो के अधीन प्रदान की है। श्री जुगल किशोर मंदिर पन्ना समिति को कार्य एजेन्सी बनाया गया है। उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य स्वीकृत मानचित्र तकनीकी स्वीकृति प्रदत्त प्राक्कलन के अनुसार निर्धारित स्थल पर ही करना होगा। निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार का परिवर्तन/संशोधन बिना इस कार्यालय की पूर्व अनुमति से नही किया जा सकेगा।

    उन्होंने कहा है कि निर्माण कार्य निर्धारित मापदण्ड अनुरूप स्वीकृत राशि की परिधि में पूर्ण किया जाएग। निर्माण कार्य मंदिर समिति द्वारा सम्पन्न कराया जाएगा। कार्य का तकनीकी निरीक्षण/पर्यवेक्षण ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग एवं लाक निर्माण विभाग द्वारा किया जाएगा। माप पुस्तिका का संधारण (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) विभाग द्वारा किया जाकर मंदिर समिति को प्रस्तुत किया जाएगा। कार्य पर मजदूरी भुगतान समिति द्वारा प्रमाणित मस्टर रोल पत्रक एवं माप पुस्तिका अनुसार बाजार दरों पर तहसीलदार पन्ना द्वारा तकनीकी अधिकारी एवं मंदिर समिति के समक्ष किया जाएगा। सामग्री पर भुगतान नियमानुसार कोटेशन आमंत्रित कर न्यूनतम दरें समिति, तहसीलदार पन्ना, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा पन्ना एवं लोक निर्माण विभाग पन्ना द्वारा अनुमोदन उपरांत स्वीकृत किया जावे। मजदूरी का भुगतान नियमानुसार समय से किया जाना सुनिश्चित किया जाए। निर्माण कार्य में प्रशासकीय स्वीकृति से अधिक राशि का अतिरिक्त आवंटन नही दिया जाएगा। कार्य का व्यय लेखा-जोखा एवं कार्य से संबंधित अभिलेख का संधारण विधिवत तहसीलदार पन्ना द्वारा किया जाएगा तथा व्यय राशि का आडिट कराया जाएगा। निर्माण कार्य में लगे श्रमिकों का भुगतान समय समय पर शासन द्वारा लागू दैनिक मजदूरी दर पर किया जाएगा। कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए। कार्य स्थल पर निर्धारित प्रारूप में कार्य का सूचना पटल लगाया जाएगा। स्वीकृत कार्य को समय सीमा में प्रारंभ/पूर्ण किया जाना आवश्यक होगा। कार्य पूर्ण होने पर पूर्णता प्रमाण पत्र जारी कर एक प्रति मय छायाचित्र सहित इस कार्यालय को देना होगा।
समाचार क्रमांक 261-2949

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति