आगामी विधानसभा चुनाव 2018 सभास्थल एवं हेलीपेड स्थलों का चयन संबंधी प्रस्ताव प्रस्तुत करें- उप जिला निर्वाचन अधिकारी
पन्ना 20 सितंबर 18/उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बी.बी. पाण्डेय ने बताया है कि आगामी विधानसभा चुनाव 2018 के अन्तर्गत विभिन्न राजनैतिक दलों द्वारा सम्पूर्ण जिले में रैलियां एवं सभाएं की जाएंगी तथा विभिन्न राष्ट्रीय राजनैतिक दलों के पदाधिकारी हेलीकाप्टर से जिले में आमसभा एवं रैली हेतु आएंगे। जिसके लिए सभा स्थल एवं हेलीपेड का चयन किया जाना आवश्यक है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत सभास्थल एवं रैली मार्ग के साथ-साथ हेलीपेड स्थलों का चयन कर उसकी सूची इस कार्यालय को प्रस्तुत करें। उन्होंने स्थल का चयन सुरक्षा मानकों के अनुसार किया जाए। हेलीपेड स्थल के पास बडे वृक्ष, विद्युत लाईन तो नही हैं, सभास्थल पर सुरक्षा करने हेतु पर्याप्त स्थान है अथवा नही। कितनी संख्या में जनता उपस्थित रह सकती है, माईक आदि लगाने से जनजीवन प्रभावित तो नही होगा। अस्पताल के पास यदि हो तो ऐसे स्थान को चिन्हित न किया जावे। रैली के दौरान आवागमन बाधित तो नही होगा। एम्बूलेन्स अथवा अत्यावश्यक सेवाओं के वाहन निर्बाध रूप से निकल सकेंगे अथवा नही इसका विशेष ध्यान रखा जावे। रैली का रूट निर्धारित करने का प्रस्ताव भी दिया जावे। प्रस्ताव के साथ नजरी नक्शा एवं मानचित्र भी तैयार किया जाए। जनजीवन की शांति में व्यवधान उत्पन्न न हो। समिति तत्काल प्रस्ताव तैयार कर दिनांक 25 सितंबर 2018 तक इस कार्यालय को भिजवाएं।
समाचार क्रमांक 267-2955
Comments
Post a Comment