कल्दा क्षेत्रवासियों ने मनाया राष्ट्रीय खेल दिवस-2018

पन्ना 20 सितंबर 18/राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन रिलायंस फाउंडेशन पन्ना द्वारा प्र्रोत्साहित समिति भारत माता ग्राम कृषक समिति भुर्जी, कल्दा, पवई, पन्ना द्वारा किया गया। जिसमें 20 ग्राम कृषक समितियों के लगभग 900 लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर परम्पारिक खेलों का आयोजन किया गया। जिसमें मटकीफोड, कबड्डी, जलेबी दौड, नींबू चम्मच, बालीबाल आदि खेलांे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री यूपीए गहरवार, विशिष्ट अतिथि श्री अजय चैरसिया व थाना प्रभारी कल्दा द्वारा शिक्षा, स्वच्छता, नशाबंदी, वन संरक्षण हेतु अपनी समझाईश दी तथा रिलायंस फाउंडेशन पन्ना की प्रशंसा की गयी। आयोजित खेलों मंे कबड्डी में बडी खमरिया प्रथम, झिरिया द्वितीय, बालीबाल में महुआडोल प्रथम, झिरिया द्वितीय अन्य पुरस्कार वितरण में बीओडी श्रीमती कोषा बाई, श्रीमती निराशा बाई, श्रीमती ममता बाई ने सहयोग किया।
समाचार क्रमांक 266-2954

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति