आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 रिजर्व सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति

पन्ना 08 सितंबर 18/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज खत्री ने बताया है कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2018 के अन्तर्गत निर्वाचन से संबंधित समस्त प्रपत्रों पर जानकारियां रिटर्निंग आॅफिसर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी को प्रस्तुत करने संबंधी दायित्वों के निर्वहन हेतु रिजर्व सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गयी हैं जिन्हें किसी भी विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाया जा सकेगा।

    उन्होंने बताया कि श्री नीरज उईके प्रबंधक खादी ग्रामोद्योग पन्ना, श्री एस.के. मिश्रा विकासखण्ड अधिकारी जिला पंचायत पन्ना, श्री रामयश कुरील सहायक पंजीयक सहकारी संस्थाएं, श्री आर.के. शर्मा महाप्रबंधक म0प्र0 सडक विकास प्राधिकरण ईकाई-02 पन्ना, श्री संतोष कुमार दीक्षित डिपो मैनेजर म0प्र0 पाठ्य पुस्तक निगम भण्डार पन्ना, श्री महेन्द्र सिंह कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पन्ना, श्री नवीन सिंह धुर्वे वाणिज् कर अधिकारी जिला पन्ना, डाॅ. संजीव सिंह जिला कार्यक्रम प्रबंधक तेजस्विनी परियोजना पन्ना, श्री नीरज बडा जिला प्रबंधक एमपी. एग्रो स्टेट एग्रो लिमि. पन्ना, सुश्री कीर्ति प्रभा चंदेल सीडीपीओ महिला एवं बाल किवास परियोजना गुनौर, श्री एच.आर. अहिरवार निदेशक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान पन्ना को रिजर्व सेक्टर में नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार श्री एस.बी. पाण्डेय सहायक ग्रामोद्योग विस्तार अधिकारी हथकरघा पन्ना, डाॅ. भावना कुशवाहा पशु चिकित्सा सहा. शल्यज्ञ पशु चिकित्सा सेवाएं पन्ना, श्री संजय कुमार अहिरवार जिला कुष्ठ सलाहकार जिला मुख्य चिकित्साा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय पन्ना, श्री आर.पी. भटनागर प्राचार्य जिला प्रशिक्षण संस्थान पन्ना, श्रीमती शैखून कुरैशी सीडीपीओ शाहनगर, श्रीमती सुनीता श्रीवास परियोजना अर्थशास्त्री जिला पंचायत पन्ना, श्री कमल सिंह कुशवाहा जिला शिक्षा अधिकारी, श्री भरत सिंह राजपूत जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पन्ना, श्रीमती जयंती अहिरवार जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन जिला पंचायत पन्ना, श्री रत्नेश वर्मा सहायक अभियंता मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी पन्ना, श्री ए.पी. त्रिवेदी सहायक अभियंता मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी पन्ना तथा श्री सौरभ तिवारी सहायक यंत्री मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी पन्ना को रिजर्व सेक्टर में नियुक्त किया गया है।

    उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के तहत सेक्टर अधिकारी से संबंधित दायित्वों की पूर्ति/मतदान केन्द्रों का निर्वाचन के पूर्व सत्यापन/पहुंच मार्ग की उपलब्धता/प्रमुख क्षेत्र में मतदाताओं को ईव्हीएम का प्रदर्शन/ईपीआईसी कब्हरेज कार्यक्रम के बारे में विशेष सूचना देना/मतदाताओं के हेल्पलाईन नम्बरों और उनके मतदान केन्द्रों की सूचना देना/मतदाताओं को बीएलओ के माध्यम से पीईआर में उनके नाम एवं प्रविष्टियों की जांच करने के लिए सूचना देना/ लोगों में विश्वास उत्पन्न करने के उपाय, संवेदनशील संबंधी मापन, भय और धमकी के प्रति असुरक्षित गांवों, बस्तियों तथा मतदाताओं के संभागों तथा वर्गो का पता लगाना/असुरक्षित समुदाय में उनके टेलीफोन नम्बरों सहित सम्पर्क स्थल आदि से संबंधित कार्यो का निष्पादन आदि कार्यो हेतु रिवर्ज सेक्टर में नियुक्ति की गयी है जिन्हें किसी भी विधानसभा क्षेत्र में ड्यूटी पर लगाया जा सकेगा।
समाचार क्रमांक 120-2808

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति