नेशनल लोक अदालत का श्री कोष्टा ने किया शुभारंभ
पन्ना 08 सितंबर 18/राष्ट्रीय एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार पन्ना जिले में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री राजेश कुमार कोष्टा के कुशल मार्गदर्शन में एडीआर सभागृह में माॅ सरस्वती एवं महात्मा गाॅधी के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर एवं पुष्प-माला अर्पण कर नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ किया गया। लोक अदालत के शुभारंभ कार्यक्रम में अध्यक्ष अभिभाषक संघ श्री जे.के. राव, विशेष न्यायाधीश श्री अमिताभ मिश्र, अपर जिला न्यायाधीश श्री अनुराग द्विवेदी, अपर जिला न्यायाधीश श्री संजीव सिंघल, मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट श्री आमोद आर्य सहित अन्य न्यायाधीशगण, पुलिस अधीक्षक श्री विवेक सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना श्री बी.बी. पाण्डेय, जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री मुहम्मद जीलानी, अन्य विभागों के अधिकारीगण, अधिवक्ता संघ पदाधिकारीगण, अधिवक्तागण, सुलहकर्ता सदस्यगण, सामाजिक कार्यकर्ता एवं पक्षकारगण, न्यायालयीन एवं प्राधिकरण के स्टाॅफ की उपस्थिती रही।
समाचार क्रमांक 111-2799
समाचार क्रमांक 111-2799
Comments
Post a Comment