मृतक के वैद्य वारिस को 15 हजार रूपये सहायता राशि स्वीकृत
पन्ना 08 सितंबर 18/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना द्वारा प्रतिवेदित किया गया है कि 27 जनवरी 2018 को लगभग सुबह 5 बजे सतना-पन्ना राष्ट्रीय राजमार्ग में ट्रक क्रमांक एमपी. 09 एच 9813 पटलने से ट्रक चालक भुवानी प्रसाद पिता गोकुल प्रसाद सेन निवासी धरमपुरा वार्ड क्र. 39 जिला दमोह की मृत्यु हो गयी थी।
कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन ( ट्रक क्रमांक एमपी. 09 एच 9813) के पलटने से ट्रक चालक भुवानी प्रसाद पिता गोकुल प्रसाद सेन निवासी धरमपुरा को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए भुवानी प्रसाद की मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस पत्नी श्रीमती सुनीता सेन पति भुवानी प्रसाद सेन निवासी धरमपुरा वार्ड क्र. 39 दमोह म0प्र0 को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है।
समाचार क्रमांक 116-2804
कलेक्टर श्री मनोज खत्री ने बताया है कि सडक दुर्घटना ज्ञात वाहन ( ट्रक क्रमांक एमपी. 09 एच 9813) के पलटने से ट्रक चालक भुवानी प्रसाद पिता गोकुल प्रसाद सेन निवासी धरमपुरा को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता दिए जाने हेतु प्रस्तावित किया गया है। उन्होंने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पन्ना एवं तहसीलदार पन्ना के प्रतिवेदन से सहमत होते हुए भुवानी प्रसाद की मृत्यु होने पर मृतक के वैध वारिस पत्नी श्रीमती सुनीता सेन पति भुवानी प्रसाद सेन निवासी धरमपुरा वार्ड क्र. 39 दमोह म0प्र0 को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता सडक दुर्घटना मद से स्वीकृत की जाकर राशि कोषालय से आहरण करने की अनुमति प्रदान की है।
समाचार क्रमांक 116-2804
Comments
Post a Comment