होमगार्ड सैनिक श्री दयाराम सेवामुक्त
पन्ना 04 जुलाई 18/कार्यालय डिस्ट्रिक कमाण्डेंट होमगार्ड पन्ना से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 4 जुलाई 2018 को होमगार्ड सैनिक क्र. 116 दयाराम आदिवासी अपनी अधिवार्षिकीय आयु (60 वर्ष) पूर्ण करने के फलस्वरूप दोपहर बाद सेवामुक्त हो गए हैं। श्री दयाराम को विभाग द्वारा स्मृति चिन्ह स्वरूप 10 हजार रूपये का चैक प्रदान किया गया। इस अवसर पर डिस्ट्रिक कमाण्डेंट एवं समस्त स्टाफ व 25 सैनिकों द्वारा श्री दयाराम आदिवासी को भावभीनी विदाई दी गयी।
समाचार क्रमांक 45-1977
समाचार क्रमांक 45-1977
Comments
Post a Comment