पात्र हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत की कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश

पन्ना 04 जुलाई 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने बताया है कि जिले में दिनांक 22 जून 2018 की स्थिति में कुल 9458 योजनावार प्रथम दृष्टया संभावित पात्र व्यक्तियों की संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराई गयी है। जिसमें इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन में 758, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन में 99, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन में 03, मानसिक बहुविकलांग को आर्थिक सहायता में 304 तथा मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना में 8291 में पात्र व्यक्तियों की संख्यात्मक जानकारी उपलब्ध कराई गयी है।

    उन्होंने बताया कि इस संबंध में जिले में कुल 9458 हितग्राही प्रथम दृष्टया संभावित पात्र प्रदर्शित हो रहे हैं जिनकी पात्रता का उनके मूल दस्तावेजों से परीक्षण तथा भौतिक सत्यापन के आधार पर पात्र होने पर योजना का लाभ तत्काल प्रदन किया जाना है तथा अपात्र होेने पर समग्र पोर्टल पर प्रोफाइल अपडेशन कर प्रथम दृष्टया संभावित पात्रों की सूची स हटाया जाना है। विगत माह सूची में मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना हेतु संभावित पात्र कल्याणियों को भी शामिल किया गया है। विभााग द्वारा विभिन्न पेंशन योजनाओं का क्रियान्वयन पेंशन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है। समग्र पोर्टल पर दर्ज जानकारी जन्म दिनांक, लिंग, वैवाहिक स्थिति, परिवार का बीपीएल स्टेट्स निःशक्तता का प्रकार व प्रतिशत इत्यादि का विश्लेषण कर पेंशन पोर्टल पर जनपद पंचायत/नगरीय निकायों, ग्राम पंचायत व वार्ड कार्यालय की यूजर पर पेंशन हेतु प्रथम दृष्टया संभावित पात्र व्यक्तियों की सूची प्रदर्शित है। उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा मुख्य नगरपालिका अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इस संबंध में कार्यवाही की जाकर पात्र हितग्राहियों को तत्काल पेंशन स्वीकृत करने की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।
समाचार क्रमांक 42-1974

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति