सीएम हेल्पलाईन लापरवाह अधिकारियों की एक वेतनवृद्धि रोकने के भेजे गए प्रस्ताव

पन्ना 04 जुलाई 18/कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 25 जून 2018 को आयोजित टीएल बैठक में कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के निराकरण की समीक्षा की गयी। जिसमें पाया गया कि सहायक आपूर्ति अधिकारी अनुभाग पवई श्री आफताफ सिद्दकी, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी गुनौर सुश्री सरिता अग्रवाल एवं कृषि उपज मण्डी पन्ना सचिव श्री विनय सिंह तोमर द्वारा सीएम हेल्पलाईन शिकायतों के जबाव फीड नही किए गए हैं, जिस कारण यह शिकायतें बिना जबाव फीड किए गए ही उच्च लेबल पर पहुंच गयी हैं। सीएम हेल्पलाईन प्रकरणों का निराकरण काफी कम पाए जाने पर पूर्व में भी इन अधिकारियों को कारण बताओ सूचना पत्र जारी कर जबाव चाहा गया था।

     उनका यह कृत्य अपने पदीय कर्तव्यों की प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता दर्शाता है जो मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 में विहित प्रावधानों के विपरित है। जिसे गंभीर से लेते हुए कलेक्टर श्री मनोज खत्री द्वारा कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री आफताफ सिद्दकी, सुश्री सरिता अग्रवाल एवं मंडी सचिव श्री विनय सिंह तोमर के विरूद्ध मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के नियम 10 (4) के तहत एक वेतनवृद्धि असंचयी प्रभाव से रोके जाने के प्रस्ताव कमिश्नर सागर संभाग को प्रेषित किए गए हैं।
समाचार क्रमांक 50-1982

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति