शिक्षकों के दक्षता संवर्धन हेतु तीसरे चरण का प्रशिक्षण 2 से 6 जुलाई तक अपर कलेक्टर श्री ओहरी ने किया प्रशिक्षण का अवलोकन

पन्ना 04 जुलाई 18/संचालक राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के निर्देशानुसार समग्र शिक्षा अभियान अन्तर्गत वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 के तहत कक्षा 06 से 08 तक की एनसीईआरटी आधारित पाठ्यपुस्तकों पर माध्यमिक शालाओं में कार्यरत हिन्दी एवं गणित विषय के शिक्षकों का दिनांक 02 से 06 जुलाई तक 5 दिवसीय दक्षता संवर्धन प्रशिक्षण डाइट पन्ना में आयोजित किया जा रहा है।

    प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पन्ना ने बताया कि रिसोर्स पर्सन के माध्यम से डाइट पन्ना में शिक्षकों के प्रशिक्षण का पहला चरण दिनांक 11 से 15 जून, दूसरा चरण दिनांक 19 से 23 जून एवं तीसरा चरण दिनांक 2 से 6 जुलाई 2018 तक संचालित किया जा रहा है। प्राचार्य डाइट आर.पी. भटनागर के कुशल निर्देशन में प्रशिक्षण प्रभारी डाॅ. संजय जडिया द्वारा प्रशिक्षण का सफल संचालन कराया जा रहा है।

    उन्होंने बताया कि राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देश पर प्रशिक्षण के प्रत्येक चरण में प्रथम एवं चतुर्थ दिवस में अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय छतरपुर की सहा. प्राध्यापक श्रीमती रेखा शर्मा द्वारा प्रशिक्षण की सतत मानीटरिंग की जा रही है। प्रशिक्षण व्यवस्था तथा शैक्षणिक गुणवत्ता पर संतोष व्यक्त किया गया। अपर कलेक्टर श्री अशोक ओहरी द्वारा 4 जुलाई 2018 को प्रशिक्षण का अवलोकन किया गया। संचालित प्रशिक्षण व अन्य व्यवस्थाओं का अवलोकन कर गुणवत्ता सुधार हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की। जिला परियोजना समन्वयक सर्वशिक्षा अभियान पन्ना व्ही.के. त्रिपाठी द्वारा भी प्रशिक्षण की अकादमिक एवं लाॅजिस्टिक मानीटरिंग की जा रही है। प्रशिक्षण के दौरान समस्त प्रशिक्षणार्थी सक्रिय सहभागिता कर रहे हैं एवं प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त कर रहे हैं।
समाचार क्रमांक 46-1978

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति