एफएलसी के लिए अपेक्षित कार्यवाही हेतु अधिकारियों को दायित्व सौंपे

उन्होंने बताया कि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग एवं प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना एफएलसी के लिए बडे हाॅल की व्यवस्था करेंगे। कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग पन्ना एफएलसी एरिया में वैरिकेट की व्यवस्था, प्राचार्य शासकीय पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना अग्निशामक यंत्र की व्यवस्था, प्राचार्य शा.पा.महा. पन्ना एवं एफएलसी कार्य प्रभारी अधिकारी द्वारा हाॅल में किसी तरह का कोई अन्य इलेक्ट्रानिक डिवाइस कम्पोनेन्ट नही होने की व्यवस्था करेंगे। प्राचार्य शा.पा.महा. पन्ना पीने के पानी एवं शौचालय की व्यवस्था, पुलिस अधीक्षक पन्ना को राउण्ड दा क्लाक आम्र्ड पुलिस द्वारा सुरक्षा व्यवस्था, मैटल डिटैक्टर/फ्रिसंकिग की व्यवस्था का दायित्व सौंपा गया है। उप जिला निर्वाचन अधिकारी पन्ना को एण्ट्रीपास की व्यवस्था, वैबकास्टिंग की व्यवस्था का दायित्व डीआईओएनआईसी एवं मैनेजर ई-गवर्नेन्स पन्ना को सौंपा गया है। निर्वाचन पर्यवेक्षक पन्ना को लाॅग बुक का संधारण करने की व्यवस्था तथा आॅम्र्ड पुलिस का ड्यूटी रोस्टर तथा लाॅग बुक की व्यवस्था का दायित्व ड्यूटी गार्ड को सौंपा गया है।
उन्होंने प्राचार्य शा. पाॅलीटेक्निक महाविद्यालय पन्ना एवं श्री अरविंद त्रिपाठी प्राचार्य शा.पा.महा. पवई को निर्देश दिए हैं कि डीव्हीआर के माध्मय से हर समय सीसीटीव्ही कैमरे चालू स्थिति में रखे जाए एवं प्रति सप्ताह बैकअप लेकर जिला निर्वाचन कार्यालय में देवें।
समाचार क्रमांक 34-1966
Comments
Post a Comment