पेंशन धारियों को उनके घर तक किया जाएगा नगद राशि का भुगतान बैंक शाखा से 5 किलोमीटर दूरी वाले ग्रामों की सूची प्रस्तुत करने के निर्देश शिविर लगाकर किया जाएगा सामाजिक सुरक्षा तथा नरेगा की राशि का भुगतान

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्रीजी की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में बैंकों के माध्यम से पेंशनधारियों को उनके घर तक नगद राशि का भुगतान करने का निर्णय लिया गया है। रिजर्व बैंक आॅफ इण्डिया के निर्देशानुसार बैंक शाखा से 5 किलोमीटर से अधिक दूर स्थित हितग्राहियों को सामाजिक सुरक्षा की राशि उनके घर तक पहुंचाई जाए। इस संबंध में राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति द्वारा राज्य स्तरीय उप समिति का गठन किया गया और निर्णय लिया गया कि माह जुलाई 2018 से ऐसे तमाम हितग्राही जिन्हें निवास स्थान से बैंक 5 किलोमीटर की दूरी तय करके जाना पड़ता है उन हितग्राहियों को संबंधित ग्राम पंचायत के मुख्यालय पर प्रत्येक माह शिविर आयोजित कर सामाजिक सुरक्षा तथा नरेगा की राशि का भुगतान बी.सी. के माध्यम से किया जाएगा।
उन्होंने समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को निर्देश दिए हैं कि अपनी जनपद पंचायत अन्तर्गत उन ग्रामों का चिन्हांकन करें जो निकटस्थ बैंक शाखा से 5 किलोमीटर से अधिक दूरी पर है। इसकी जानकारी पत्रक में 2 दिवस के अन्दर भेजें ताकि जानकारी संकलित कर लीड बैंक आफीसर के माध्यम से राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति के समन्वयक को भेजी जा सके जिससे संबंधित बैंकों के बीसी के माध्यम से प्रत्येक माह में शिविर लगाकर नगद राशि का भुगतान सामाजिक सुरक्षा योजना एवं नरेगा की मजदूरी आदि का किया जा सके। उन्होंने इस कार्य को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 33-1965
Comments
Post a Comment