संचालक मंडल के अध्यक्ष, सदस्य तथा प्रतिनिधियों का निर्वाचन पूर्ण
पन्ना 03 जुलाई 18/श्री अशोक ओहरी रिटर्निंग अधिकारी ने बताया कि जिला वनोपज सहकारी यूनियन मर्यादित उत्तर वन मण्डल पन्ना के संचालक मंडल के अध्यक्ष एवं सदस्यों तथा अन्य संस्थाओं को भेजे जाने वाले प्रतिनिधियों का निर्वाचन मध्यप्रदेश राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी भोपाल द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के परिपालन में 30 जून 2018 को पूर्ण कर लिया गया है। जिसमें श्री गनपत सेन निवासी प्रतापपुर अजयगढ़ (अनारक्षित वर्ग) संचालक मंडल के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। जबकि श्री दयाराम अहिरवार निवासी ग्राम किशनपुर (अनुसूचित जाति वर्ग), श्री खिल्लू पटेल निवासी ग्राम बगहा (अनारक्षित वर्ग), श्री उद्री साहू निवासी ग्राम रामपुर (अनारक्षित वर्ग), श्री फूलचन्द्र लोध निवासी ग्राम रिछाही (अनारक्षित वर्ग), श्री खूब सिंह निवासी धरमपुर (अनारक्षित वर्ग), श्री दीना गौड निवासी ग्राम सुनहरा (अनुसूचित जनजाति वर्ग) एवं श्री बैसखुआ कोरी निवासी ग्राम रानीपुरा (अनारक्षित वर्ग) सदस्य निर्वाचित हुए हैं। इसी तरह श्री रामप्रसाद यादव निवासी वनहरीकला (अनारक्षित वर्ग) प्रतिनिधि वनोपज संघ भोपाल एवं श्री कौशल सिंह यादव निवासी दहलानचैकी (अनारक्षित वर्ग) प्रतिनिधि जिला सहकारी संघ पन्ना निर्वाचित किए गए हैं।
समाचार क्रमांक 37-1969
समाचार क्रमांक 37-1969
Comments
Post a Comment