लापरवाही बरतने पर संकुल प्राचार्य टिकरिया को किया सचेत

पन्ना 03 जुलाई 18/अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने संकुल प्राचार्य शा.उमावि. टिकरिया विकासखण्ड पवई को पदीय दायित्वों में लापरवाही बरतने पर भविष्य में ऐसी गलती न करने के लिए सचेत किया हैं। उन्होंने बताया कि श्रीमती शीला शर्मा सहायक अध्यापक शा.प्रा. शाला देवरी संकुल टिकरिया द्वारा संतान पालन अवकाश हेतु आवेदन पत्र संकुल प्राचार्य शा.उमावि. टिकरिया को दिया गया था, जो इस कार्यालय में दिनांक 16 मई 2018 को प्राप्त हुआ है।

    उन्होंने बताया कि दिनांक 23 मार्च 2018 से 15 मई 2018 तक की अवधि मेें आपके द्वारा पत्र अपने स्तर पर लंबित रखा गया है जो शासन के निर्देशों एवं पदीय दायित्वों के प्रतिकूल है। उन्होंने संकुल प्राचार्य शा.उमावि. टिकरिया को भविष्य में ऐसी गलत न करने के लिए सचेत किया है। भविष्य में पदीय दायित्वों का दुरूपयोग करने पर आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी जिसके लिए आप स्वतः उत्तरदायी होंगे।
समाचार क्रमांक 30-1962

Comments

Popular posts from this blog

ग्रामों में सहभागी सीख एवं क्रियान्वयन प्रक्रिया (पी.एल.ए.) की बैठकों का आयोजन

E-रोजगार और निर्माण 10 सितम्बर से 16 सितम्बर - 2018

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस आज वरिष्ठ नागरिकों को किया जाएगा सम्मानित