स्वच्छता कार्यक्रम के अन्तर्गत शाला गढीकरहिया में की गयी साफ-सफाई
पन्ना 01 जून 18/भारत सरकार के पेयजल एंव स्वच्छता मंत्रालय के
निर्देशानुसार 1 मई से 31 जुलाई 2018 तक युवाओं एवं स्वयं सेवी संस्थाओ के
माध्यम से सभी को स्वच्छता के लिए जागरूक जागरूक किया जाना है। इस उद्देश्य
से गीष्मकालीन समर इन्टर्नशिप कार्यक्रम के द्वारा श्रमदान कर डोर टू डोर
सम्पर्क कर नुक्कड़ नाटक, स्वच्छता रैली, अपशिष्ट प्रबंधन आदि के माध्यम से
लोगों को जागरूक करने की पहल की जा रही है। इसी क्रम में नेहरू युवा
केन्द्र पन्ना द्वारा दिनांक 1 जून 2018 को शासकीय माध्यमिक शाला गढीकरहिया
के प्रागंण में झाडू लगाकर पूरे मैदान का एंव समस्त कमरो को सफाई की गयी।
इसमें श्री रामकिशारे पटेल के नेतत्व में गा्रम के युवा मंडल सदस्यों
गोविंद पटेल, गौतम, रामेश्वरी, गिरधारी, दीपक, लवकुश, सत्यम खरे, अजय
वंशाकर का सहयोग सराहनीय रहा। ग्रामवासियों द्वारा स्वच्छता के प्रति
जागरूक हुए युवाओं के कार्य की प्रशंसा की गयी।
समाचार क्रमांक 15-1573
Comments
Post a Comment