संकुल प्राचार्य को कारण बताओ सूचना पत्र जारी

पन्ना 01 जून 18/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला गोल्ही मुडिया के अध्यापक श्री रमेश प्रसाद प्रजापति की अब तक अग्रिम वेतनवृद्धि नही लगाने पर संकुल प्राचार्य शा. कन्या उमावि देवेन्द्रनगर को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया गया है। इस संबंध में प्राप्त विस्तृत जानकारी के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय के आदेश दिनांक 7 अक्टूबर 2017 के द्वारा श्री रमेश प्रसाद प्रजापति को परिवार नियोजन के लिए अग्रिम एक वेतनवृद्धि स्वीकृत की गयी है। लेकिन श्री प्रजापति द्वारा जनसुनवाई में कलेक्टर को अवगत कराया गया कि संकुल प्राचार्य शा. कन्या उमावि देवेन्द्रनगर कार्यालय में समस्त दस्तावेजों के साथ आवेदन जमा करने पर भी अभी तक अग्रिम वेतनवृद्धि नही लगाई गयी है। साथ ही संकुल प्राचार्य द्वारा कहा गया कि ग्रीन कार्ड योजना बंद हो गयी है इसलिए अग्रिम वेतनवृद्धि नही लगाएंगे।  

मुख्य कार्यपालन अधिकारी कार्यालय के आदेश के आधार पर श्री प्रजापति को अब तक एक अग्रिम वेतनवृद्धि का लाभ प्रदाय नही करने के संबंध में अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित करने हेतु संकुल प्राचार्य से स्पष्टीकरण मांगा गया है। उन्हें अपना जबाव प्रस्तुत करने के लिए तीन दिवस का समय दिया गया है। समय सीमा में स्पष्टीकरण प्राप्त न होने की दशा में संकुल प्राचार्य के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाएगी। 
समाचार क्रमांक 06-1565

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति