संविदा शिक्षकों की उपयुक्तता की जांच के लिए छानबीन समिति गठित बैठक 4 जून को
पन्ना 01 जून 18/शासन के निर्देशानुसार नियुक्ति के 3 वर्ष पूर्ण करने
वाले संविदा शाला शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में नियुक्त किया जाना है।
इन संविदा शाला शिक्षक वर्ग-1, वर्ग-2 तथा वर्ग-3 को अध्यापक संवर्ग में
नियुक्त किए जाने से पूर्व इनकी उपयुक्तता का परीक्षण किया जाना है। जिसके
लिए मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मुख्य कार्यपालन
अधिकारी जिला पंचायत द्वारा छानबीन समिति का गठन किया गया है। जिसमें जिला
पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को अध्यक्ष बनाया गया है।
उन्होंने
बताया कि मुख्य कार्यपालन अधिकारी संबंधित जनपद पंचायत, जिला शिक्षा
अधिकारी/सहायक आयुक्त आदि0 विकास-सदस्य/सचिव एवं अनुसूचित जाति जनजाति
प्रवर्ग का एक अधिकारी सदस्य नामांकित किया गया है। गठित छानबीन समिति की
बैठक 4 जून को दोपहर बाद 3 बजे से जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित की गयी
है। जिसमें संबंधित संविदा शाला शिक्षकों को अध्यापक संवर्ग में नियुक्त
किए जाने के पूर्व उपयुक्तता की जांच निर्धारित मापदण्डों के अनुसार की
जाएगी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डाॅ. गिरीश कुमार मिश्रा ने इस
बैठक में नियत तिथि समय पर उपस्थित होकर जांच परीक्षण का कार्य नियम
निर्देशों के अनुक्रम में शीघ्र पूर्ण करने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी,
समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत तथा आर.के. प्रजापति व्याख्याता
शा. मनहर कन्या उमावि पन्ना को निर्देश दिए हैं।
समाचार क्रमांक 14-1572
Comments
Post a Comment