दुकानदारों से एक लाख 43 हजार रूपये की बकाया राशि वसूल शेष मंदिरों के बकाया दुकानदारों से भी शीघ्र की जाएगी वसूली

पन्ना 01 जून 18/कलेक्टर श्री मनोज खत्री के निर्देशन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विनय द्विवेदी द्वारा मंदिर परिसर में निर्मित दुकानों के दुकानदारों से एक लाख 43 हजार 127 रूपये की बकाया राशि वसूल की गयी है। इस संबंध में धर्मार्थ शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसडीएम पन्ना द्वारा गत दिवस मंदिर श्री जुगल किशोर जी पन्ना में बैठक आयोजित कर श्री जुगल किशोर जी एवं श्री बल्देव जी मंदिर परिसर में निर्मित दुकानों के बकायादारों से किराया वसूल किया गया। जिसमें 30 मई को श्री जुगल किशोर जी मंदिर की निर्मित दुकानों के बकायादारांे से 98 हजार 127 रूपये वसूल किए गए। इसी प्रकार 31 मई 2018 को श्री बल्देव जी मंदिर की निर्मित दुकानों के बकायादारों से 45 हजार रूपये वसूल किए गए हैं। 

प्रभारी अधिकारी (धर्मार्थ) श्री द्विवेदी ने दुकानदारों को निर्देशित किया है कि 5 जून 2018 तक सम्पूर्ण बकाया राशि समस्त बकायादार जमा कर दें। यदि दुकानदारों द्वारा बकाया किराया जमा नही किया जाता है तो उनकी दुकानों में तालाबंदी की जाकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित मंदिरों के दुकानदारों से बकाया किराया शीघ्र जमा करने की अपील की है।  जमा की गयी राशि का उपयोग मंदिर के सुधार कार्य हेतु किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंदिर श्री राम जानकी पन्ना, श्री गोविन्द जी मंदिर पन्ना एवं श्री जगदीश स्वामी मंदिर पन्ना के बकाया दुकानदारों से भी वसूली की कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।  
समाचार क्रमांक 03-1562

Comments

Popular posts from this blog

मुख्यमंत्री किसान विदेश अध्ययन यात्रा योजना आवेदन की अंतिम तिथि आज

पत्रकारों की त्रैमासिक बैठक आयोजित कलेक्टर ने सुनी पत्रकारों की समस्याएं, यथासंभव निराकरण का आश्वासन दिया अवैध उत्खनन की सूचना मिलते ही की जाएगी कार्यवाही-कलेक्टर

अध्यापकों का शिक्षा विभाग में संविलियन अपात्र पाए गए 543 अध्यापकों का संविलियन रोका गया, 24 तक दर्ज कराएं आपत्ति