दुकानदारों से एक लाख 43 हजार रूपये की बकाया राशि वसूल शेष मंदिरों के बकाया दुकानदारों से भी शीघ्र की जाएगी वसूली

प्रभारी
अधिकारी (धर्मार्थ) श्री द्विवेदी ने दुकानदारों को निर्देशित किया है कि 5
जून 2018 तक सम्पूर्ण बकाया राशि समस्त बकायादार जमा कर दें। यदि
दुकानदारों द्वारा बकाया किराया जमा नही किया जाता है तो उनकी दुकानों में
तालाबंदी की जाकर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित
मंदिरों के दुकानदारों से बकाया किराया शीघ्र जमा करने की अपील की है।
जमा की गयी राशि का उपयोग मंदिर के सुधार कार्य हेतु किया जाएगा। उन्होंने
बताया कि मंदिर श्री राम जानकी पन्ना, श्री गोविन्द जी मंदिर पन्ना एवं
श्री जगदीश स्वामी मंदिर पन्ना के बकाया दुकानदारों से भी वसूली की
कार्यवाही शीघ्र की जाएगी।
समाचार क्रमांक 03-1562
Comments
Post a Comment